WB News : तेज गति से आ रही कार ने चार को कुचला, दो की मौत, दो अन्य गंभीर

दुर्घटना के बाद इलमबाजार में स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घातक कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान इजाजुल हक (47) और हबला डोम (48) के तौर पर की है. दोनों ही बोलोवा ग्राम के रहने वाले थे.

By Shinki Singh | October 28, 2023 5:48 PM
an image

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के इलमबाजार में शनिवार को तेज गति से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मौजूद चार लोगों को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी वहीं दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में बोलपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे के बाद इलमबाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. दुर्घटना के बाद इलमबाजार में स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घातक कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान इजाजुल हक (47) और हबला डोम (48) के तौर पर की है. दोनों ही बोलोवा ग्राम के रहने वाले थे. कार बोलपुर की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. घायलों का इलाज चल रहा है.

कांकसा सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के ग्यारह माइल के पास पानागढ़ मोड़ग्राम राज्य सड़क पर शनिवार को एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है की एक टेलर को ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रही एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने के बाद टेलर के नीचे आने बाइक सवार की कुचलकर घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक मारे गए बाइक सवार की पहचान नही हो पाई थी. दुर्घटना के कारण करीब आधे घंटे तक सड़क अवरोध रहा. स्थानीय लोगों ने बताया की बाइक सवार पानागढ़ से इलम बाजार की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. घातक वाहन और क्षति ग्रस्त बाइक को पुलिस ने बरामद कर थाना ले गई.

Also Read: West Bengal : कौस्तुभ बागची ने शुभेंदु अधिकारी के नो वोट टू ममता टैगलाइन का किया समर्थन

Exit mobile version