Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी ने पार्थ चटर्जी के साथ मिलकर 10 साल पहले खरीदा था फॉर्म हाउस, नाम था अपा

बीरभूम जिले के बोलपुर शांति निकेतन में पूर्व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का 'अपा' नाम के फॉर्म हाउस का कागजात सामने आने के बाद एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. बताया जाता है की शनिवार को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का आपा मकान वर्ष 2012 में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 5:23 PM

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (Bengal SSC Scam) में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया बंगाल के पूर्व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी ने मिलकर 10 साल पहले एक फॉर्म हाउस खरीदा था. जिसका नाम अपा रखा था.

शांति निकेतन में फॉर्म हाउस का खुलासा होने के बाद बवाल शुरू

बीरभूम जिले के बोलपुर शांति निकेतन में पूर्व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का ‘अपा’ नाम के फॉर्म हाउस का कागजात सामने आने के बाद एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. बताया जाता है की शनिवार को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का आपा मकान वर्ष 2012 में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. दलील की कॉपी मीडिया में आयी है. इस दस्तावेज के सार्वजनिक होने के बाद से बीरभूम जिले में तरह-तरह के कयास शुरू हो गए है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वे पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी इस मकान में समय बिताने के लिए आते थे.

Also Read: ED Raid: फ्लैटों का मिनी बैंक के रूप में इस्तेमाल, अर्पिता मुखर्जी ने खोले पार्थ चटर्जी के सारे राज

ईडी कर रही है पार्थ और अर्पिता की संपत्ति की जांच

एसएससी भ्रष्टाचार मामले में राज्य कैबिनेट से निकाले गए पूर्व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखोपाध्याय को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद, जांच कर रहे ईडी अधिकारियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्थ और अर्पिता के नाम पर विभिन्न संपत्तियों के निशान मिले है. इन सम्पत्तियो में शांति निकेतन का अपा भी शामिल है. शांतिनिकेतन के फूल डांगा में ‘अपा’ नाम के इस मकान का ईडी को पहले ही पता चल गया था. आज उस मकान का दस्तावेज (शांतिनिकेतन में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हाउस अपा) सामने आया है.

20 लाख रुपये में पार्थ और अर्पिता ने खरीदा था फॉर्म हाउस

दस्तावेज सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि अपा मकान का यह दस्तावेज पार्थ चट्टोपाध्याय और अर्पिता मुखोपाध्याय के नाम पर खरीदा गया था. बोलपुर के भू-राजस्व कार्यालय में पंजीकृत दस्तावेज से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्थ और अर्पिता ने 0.17 एकड़ में बना आलीशान गार्डन हाउस ( फार्म हाउस ) जनवरी 2012 में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. बोलपुर बीएलआरओ कार्यालय में दो लोगों के नाम मकान का पंजीयन ( रिकार्ड ) कराया गया था. जो कि पार्थ-अर्पिता के नाम पर है कई और घर, फ्लैट, रिसॉर्ट का भी पता चला है.

मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version