24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : बढ़ रही है मरीजों की संख्या, राज्य सरकार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एक लाख मच्छरदानी करेगी वितरित

पश्चिम बंगाल में लगातार डेंगू के बढ़ते मरीजों का संख्या को देखते हुए मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक की .सभी जिलों के डीएम को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने इसके नियंत्रण व निबटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास व नगरपालिका विभाग, सभी जिलों के डीएम व जिला स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा जागरूकता अभियान को और तेज किया जायेगा.

एक लाख मच्छरदानी वितरित करेगी राज्य सरकार

साथ ही उन क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा एक लाख मच्छरदानी वितरित किये जायेंगे. राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, डेंगू के नियंत्रण के लिए सरकार के उच्चतम स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक प्रारंभिक अंतर-विभागीय समन्वय बैठकें आयोजित की गयी हैं. मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर नियंत्रण के लिए सभी नगरपालिकाओं में ड्रोन की मदद से निगरानी सहित पल्स मोड सफाई गतिविधि शुरू की गयी है. इसके अलावा घर-घर सर्वेक्षण गतिविधियां राज्य के सभी 129 नगरपालिका क्षेत्र में शुरू कर दी गयी हैं, जो एक दिसंबर तक जारी रहेंगी.

Also Read: बंगाल में डेंगू के कहर से स्वास्थ्य विभाग परेशान, 5 की मौत 200 से ज्यादा बीमार
डेंगू के मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए 624 रैपिड रिस्पांस टीम तैनात

बताया गया है कि डेंगू के मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए फील्ड स्तर पर 624 रैपिड रिस्पांस टीमों को नगरपालिकाओं में तैयार रखा गया है. इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 सदस्यीय वेक्टर नियंत्रण टीम तैनात की गयी है, जो पूरे वर्ष भर 3,199 ग्राम पंचायत में घरों का दौरा करेंगी. बताया गया है कि वेक्टर नियंत्रण गतिविधियों के लिए राज्य भर में कुल 1,32,220 कर्मचारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा लार्वा नियंत्रण के लिए सभी जिलों को 75 लाख लार्वा खानेवालीं मछलियों की आपूर्ति की गयी है. अगले 30 दिनों में अतिरिक्त 2.25 करोड़ मछलियों की आपूर्ति की जायेगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में 416 नये मामले
अगस्त से प्रत्येक माह दो बार मनाया जायेगा स्वच्छता सप्ताह

बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से अगस्त से प्रत्येक माह में दो बार स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा. शहरी और उप शहरी क्षेत्रों में बेकार पड़े सामान के संग्रहण सहित अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. रेलवे, बंदरगाह, रक्षा आदि सहित केंद्रीय सरकारी संस्थानों और अन्य औद्योगिक इकाइयों से भी उनके क्षेत्रों में उचित सफाई अभियान के लिए अनुरोध किया जायेगा. समुदाय में जागरूकता पैदा करने के लिए अगस्त से स्कूल आधारित अभियान शुरू किये जायेंगे. बताया गया है कि पूरे राज्य भर में 160 सरकारी अस्पतालों में निशुल्क डेंगू परीक्षण की सेवा उपलब्ध है. लगभग 9,000 डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को डेंगू रोगियों के केस प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

Also Read: विधानसभा : नंदीग्राम में हुई हार को लेकर ममता ने शुभेंदु पर किया कटाक्ष, भाजपा विधायकों ने किया वाॅकआउट
सरकारी अस्पतालों में खोले गये फीवर क्लीनिक

राज्य में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राज्य भर के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला व अनुमंडलीय स्तर के अस्पतालों में राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर फीवर क्लीनिक खोले गये हैं, जो 24 घंटे खुले रहेंगे. वहीं, 160 सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे जांच की व्यवस्था की व्यवस्था रहेगी. वहीं, डेंगू पीड़ित मरीजों की चिकित्सा के लिए नौ हजार डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है. डेंगू के रोकथाम व लोगों को जागरूक किये जाने जाने के लिए आशा कर्मियों को को घर-घर भेजा जायेगा.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : कब और कैसे शुरु हुआ मामला, अब तक हुई है कितनी गिरफ्तारियां
डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को किया गया अलर्ट

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने राज्य वासियों से हर महीने दो दिन स्वच्छता सप्ताह के रुप में मनाया जाने सुझाव दिया है. वहीं, राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थाएं जैसे रेलवे, पोर्ट, डिफेंस और अन्य अद्योगित क्षेत्रों को साफ-सफाई पर ध्यान देने का आदेश दिया है. वहीं, डेंगू की रोकथाम के लिए सभी जिलों के डीएम को नियमित अधिकारिक बैठक करने की सलाह दी गयी है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस का नया डिविजन बनाने का दिया निर्देश, कोलकाता पुलिस के दायरे में आयेगा भागंड़
बंगाल में डेंगू का कहर जारी

राज्य में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. डेंगू से पिछले एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य के अलग- अलग अस्पतालों में 200 से अधिक मरीज भर्ती हैं. इस साल शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. जून तक राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 1,626 थी. अब जुलाई खत्म होने से पहले ही यह संख्या 2600 को पार कर चुकी है. औसतन 65 फीसदी मरीज ग्रामीण बंगाल से हैं.

Also Read: विधानसभा : नंदीग्राम में हुई हार को लेकर ममता ने शुभेंदु पर किया कटाक्ष, भाजपा विधायकों ने किया वाॅकआउट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें