बंगाल एसटीएफ ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार मणिपुरी ड्रग्स सप्लायरों को किया अरेस्ट
मणिपुर से एक करोड़ रुपये के ड्रग्स लेकर तीन महिलाएं पहुंची थीं. उनसे ड्रग्स लेनेवाला आरोपी भी अरेस्ट हो गया है. इसके पहले यह खबर मिलने के बाद चारों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. चारों से पूछताछ की जा रही है.
बंगाल पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इसमें मणिपुर की तीन महिलाएं शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद मेफताहुल ईस्लाम (42), मर्लिन खोलनेलहिंग (37), नेम्पी नगैलुट (41) और नगाहनीकिम हाओकिप (42) बताये गये हैं. इनके कब्जे से एक किलो 130 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है. मार्केट में इसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गयी है. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर मणिपुर से महिला ड्रग्स तस्कर मुर्शिदाबाद में आनेवाले हैं.
मणिपुर से एक करोड़ रुपये के ड्रग्स लेकर पहुंची थीं तीन महिलाएं
इस जानकारी के आधार पर गुप्त निगरानी रखी जा रही थी. अचानक मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे उमरपुर मोड़ के पास तीन मणिपुरी महिलाओं को एक व्यक्ति के साथ खड़े देखा. वे आपस में कुछ बातें कर रही थी. यह देखते ही संदेह होने के बाद उन्हें पकड़कर पूछताछ की गयी. वे भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद तीन महिला समेत चारों ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ में पता चला कि तीनों महिलाएं मणिपुर की रहनेवाली हैं. मणिपुर से ड्रग्स लेकर मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला में रहनेवाले फताहुल ईस्लाम के पास इसकी सप्लाई करने पहुंचे थे. इसके पहले यह खबर मिलने के बाद चारों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. चारों से पूछताछ की जा रही है.