पश्चिम बंगाल : दूरगामी बस में छिपाकर ला रहे थे क्रूड हेरोइन, बंगाल एसटीएफ ने सप्लायर को किया अरेस्ट
पुलिस का कहना है कि उस दूरगामी बस की तलाशी लेने पर काले रंग की हीरोइन के चार पैकेट मिल हैं. जिनका कुल वजन 4.769 किलोग्राम है. उसके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसका पता लगा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने क्रूड हेरोइन के साथ एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम सुजीत विश्वास (26) बताया गया है. वह नदिया के ताहेरपुर का रहनेवाला है. उसके पास से 4.769 किलो क्रूड हेरोइन जब्त किया गया है. मार्केट में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी गयी है. वह दूरगामी बस में छिपाकर यह ड्रग्स असम से सिलीगुड़ी के रास्ते नदिया जिले में उक्त ड्रग्स को लेकर आ रहा था. इसी बीच उसे बंगाल एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
सिलीगुड़ी में एक दूरगामी बस में की छापेमारी
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने सिलीगुड़ी में फुलबाड़ी मोड़ के पास एक दूरगामी बस में छापेमारी की. इस छापामारी के दौरान एक युवक को क्रूड हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. उसने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह असम के रंगिया से सिलीगुड़ी के लिए इस बस में सवार हुआ था. उसने बताया कि उसे यह क्रूड हेरोइन नदिया के एक व्यक्ति ने असम से लाने के लिए भेजा था.
Also Read: West Bengal Breaking News : बीएसएफ ने 43 लाख के सोने के बिस्कुटों समेत अधेड़ को पकड़ा
जब्त 4.769 किलो क्रूड हेरोइन की कीमत 20 लाख रुपये
वह असम से इन हेरोइन को लेकर वापस सिलीगुड़ी के रास्ते नदिया ले जानेवाला था. इसके बाद ही उसे सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि उस दूरगामी बस की तलाशी लेने पर काले रंग की हीरोइन के चार पैकेट मिल हैं. जिनका कुल वजन 4.769 किलोग्राम है. उसके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसका पता लगा रही है.