बंगाल एसटीएफ ने एक करोड़ के ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को किया अरेस्ट

गुवाहाटी से मुर्शिदाबाद के रास्ते कोलकाता लाया जा रहा था यह ड्रग्स. गुप्त जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने एक महिला समेत तीन सप्लायरों को किया गिरफ्तार.जब्त ड्रग्स को आगे की जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है.

By Shinki Singh | September 28, 2023 6:37 PM
an image

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : गुप्त जानकारी के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) की टीम ने एक करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अब्दुल हमीद उर्फ बुरहान (35), सोहेल राणा शेख (35) और श्रीमती गायत्री हल्दार (69) बताये गये हैं. इसमें गायत्री मुर्शिताबाद की लालगोला की रहनेवाली बताया गयी है. शेष दो आरोपी नदिया जिले के पलाशी पाड़ा के रहनेवाले बताये गये हैं. इनके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम कंट्राबैंड मॉर्फिन ड्रग्स जब्त किया गया है. मार्केट में इसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गयी है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

बंगाल एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि, उन्हें खबर मिली थी कि एक महिला गुवाहाटी से बड़ी मात्रा में कीमती ड्रग्स लेकर इसकी डिलीवरी करने के लिए मुर्शिदाबाद आनेवाली है. इस जानकारी के बाद ही एसटीएफ के मुर्शिदाबाद यूनिट को यह जानकारी देकर अलर्ट कर दिया गया था. विभिन्न इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थीं. अचानक एक महिला को देखकर एसटीएफ की टीम को संदेह हुआ. वह महिला दो अन्य लोगों से मिली और अपने साथ एक मौजूद एक बैग को दोनों युवकों के हवाले कर दिया. दोनों युवक वह बैग लेकर वहां से कुछ दूर आगे बढ़े ही थे, इसी बीच एसटीएफ की टीम ने दोनों युवकों के साथ उस महिला को भी पकड़ लिया, जो उस बैग को लेकर आयी थी. बैग की जांच करने पर भीतर 1.010 किलो कंट्राबैंड मॉर्फिन ड्रग्स बरामद किया गया.

Also Read: West Bengal : ईडी ने अभिषेक बनर्जी को फिर बुलाया, दिल्ली में घेराव कार्यक्रम के दौरान तृणमूल सांसद को समन
मुर्शिदाबाद से कोलकाता लाया जा रहा था ड्रग्स

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उनके ऑर्डर के मुताबिक महिला गुवाहाटी में सक्रिय ड्रग्स सप्लायरों से यह प्रतिबंधित ड्रग्स लेकर मुर्शिदाबाद में एक ठिकाने पर पहुंची थी. नदिया के निवासी दोनों युवक वहां उस महिला से वह ड्रग्स लेकर कोलकाता आकर महानगर के विभिन्न जगहों के साथ इसे राज्य के विभिन्न जिलों में सप्लाई करनेवाले थे. जबतक वे ड्रग्स लेकर मुर्शिदाबाद से कोलकाता के लिए निकलते, इसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर बंगाल एसटीएफ की टीम इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जब्त ड्रग्स को आगे की जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री

Exit mobile version