बंगाल एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर अरेस्ट

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों के नाम गौतम सरकार (35 वर्ष) व नारायण रॉय (22 वर्ष) हैं. आरोपी नारायण रॉय का घर नदिया जिले के कालीगंज में है, जबकि आरोपी गौतम सरकार का घर मुर्शिदाबाद के रेजीनगर थाने में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 9:00 PM

कल्याणी, सामु रजक: बंगाल एसटीएफ ने 2 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है. ये मामला शनिवार को नदिया के कालीगंज थाना क्षेत्र के पलाशी इलाके का है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो करोड़ से अधिक की प्रतिबंधित हेरोइन बरामद की गई. इस संबंध में शनिवार को नदिया के कालीगंज थाने में एसटीएफ की ओर से एक विशेष प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यहां तक ​​कि कालीगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक विशेष मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को रविवार को कृष्णानगर की एनडीपीएस अदालत में पेश किया गया. इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया.

2 किलो हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों के नाम गौतम सरकार (35 वर्ष) व नारायण रॉय (22 वर्ष) हैं. आरोपी नारायण रॉय का घर नदिया जिले के कालीगंज में है, जबकि आरोपी गौतम सरकार का घर मुर्शिदाबाद के रेजीनगर थाने में है. बंगाल एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात बंगाल एसटीएफ की एक टीम ने कालीगंज थाना क्षेत्र के पलाशी-करीमपुर रोड पर छापामारी की. उस ऑपरेशन में गिरफ्तार लोगों के पास से एसटीएफ ने 2 किलो हेरोइन बरामद की थी. इसके बाद आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव हारने का TMC को सता रहा डर, छपवाए फर्जी बैलेट पेपर, बीरभूम में बोले BJP सांसद दिलीप घोष

पहले भी एसटीएफ को मिल चुकी है सफलता

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, दो सप्ताह पहले बहरामपुर बस स्टैंड पर पांच करोड़ रुपये की नशीली दवाओं के साथ झारखंड के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ये जानकारी तभी सामने आती है जब उनसे पूछताछ की जाती है. हाल ही में, बंगाल एसटीएफ की एक टीम ने मुर्शिदाबाद के बेहरामपुर बस स्टैंड इलाके में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 4.8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. बेहरामपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला शुरू किया गया था और मामले की जांच बंगाल एसटीएफ द्वारा भी की जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: सीएम ममता बनर्जी 3 जुलाई को बीरभूम की जनसभा को करेंगी वर्चुअली संबोधित

Next Article

Exit mobile version