पंचायत चुनाव के पहले बंगाल एसटीएफ ने बड़ी संख्या में हथियार किया बरामद
पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर दिनाजपुर के ईस्लामपुर पुलिस जिले के गोवालपोखर थानाक्षेत्र इलाके से बड़ी संख्या में अवैध हथियार, मैगजीन एवं कारतूस के साथ एक आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : महज कुछ ही दिनों में राज्यभर में होनेवाले पंचायत चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर दिनाजपुर के ईस्लामपुर पुलिस जिले के गोवालपोखर थानाक्षेत्र इलाके से बड़ी संख्या में अवैध हथियार, मैगजीन एवं कारतूस के साथ एक आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद आलम बताया गया है. उसके पास से पांच 7एमएम पिस्तॉल, तीन सिंगल शॉटर पाइपगन, 180 राउंड कारतूस और 10 पिस्तॉल की मैगजीन जब्त की गयी है. आरोपी को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा.
गोवालपोखर थानाक्षेत्र से एक हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में हथियार के साथ एक व्यक्ति हथियारों की डीलिंग करने के लिए उत्तर दिनाजपुर के ईस्लामपुर पुलिस जिले में आनेवाला है. इस जानकारी के बाद ही एसटीएफ की टीम ने पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा था. संदेह के आधार पर मंगलवार दोपहर को एक व्यक्ति को गोवालपोखर थानाक्षेत्र में पकड़ा गया.
Also Read: West Bengal : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा जल्द पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगी ममता बनर्जी
7 एमएम पिस्तॉल, तीन सिंगल शॉटर पाइपगन, 180 राउंड कारतूस और 10 पिस्तॉल की मैगजीन जब्त
सख्ती से उससे पूछताछ करने के बाद उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किया गया. वह इस बारे में किसी भी सवालों का जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया. आरोपी को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा. उसे कहां से यह हथियार मिला था, वह इसे किसे सौंपने जा रहा था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किये जा रहे है. इसके तहत ही एसटीएफ की टीम जगह-जगह पर छापेमारी अभियान जारी है.
Also Read: पंचायत चुनाव : तृणमूल और आईएसएफ कार्यकर्ता के बीच झड़प, चली गोलियां