West Bengal : पढ़ाई का था अतिरिक्त प्रेशर, दवा की ओवरडोज लेकर दी जान

छात्र के पिता ने नेताजीनगर थाने में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने नीलाद्रि के दोस्तों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की है. इलाज में क्या लापरवाही बरती गयी, इसकी भी जांच की जा रही है.

By Shinki Singh | October 6, 2023 5:42 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : दवा की ओवरडोज लेकर दक्षिण कोलकाता के एक नामी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की. बाघाजतिन में एक निजी अस्पताल में ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. 15 वर्षीय नीलाद्रि मान्ना स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना नेताजीनगर थाना क्षेत्र स्थित नाकतला रोड की है. खबर पाकर नेताजी नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को चिकित्सकों ने बताया कि दवा की ओवरडोज लेने के कारण ही किशोर की मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद छात्र के पिता डॉ नवनीत मान्ना ने नेताजीनगर थाने में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं, प्राथमिक जांच में पता चला है कि नीलाद्रि पर पढ़ाई का अतिरिक्त दबाव था. ज्यादा दबाव नहीं सह पाने के कारण उसने यह कदम उठाया.


क्या है मामला

दक्षिण कोलकाता के नाकतला का निवासी नीलाद्रि मान्ना अपने परिवार के साथ रहता था. गत दो अक्तूबर को तबीयत खराब होने के बाद उसे बाघाजतिन इलाके में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छात्र के पिता ने अस्पताल प्रबंधन को बताया कि आत्महत्या करने के उद्देश्य से बेटे ने अधिक दवा खा ली थी. इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी है. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि उसी रात नीलाद्रि की मां के अनुरोध पर किशोर को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया था.

Also Read: Raj Bhavan campaign : राज्यपाल से मुलाकात होने तक राजभवन के सामने टीएमसी का प्रदर्शन जारी : अभिषेक बनर्जी
पिता ने थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ इलाज में लापरवाही की दर्ज करायी शिकायत

तीन अक्तूबर को नीलाद्रि की तबीयत फिर ज्यादा बिगड़ने पर उसे उसी अस्पताल में दोबारा लाया गया. बुधवार, चार अक्तूबर की शाम 7.35 बजे नीलाद्रि की मौत हो गयी. इससे पहले भी दवा की ओवरडोज लेने की घटना नीलाद्रि के साथ हो चुकी थी. पुलिस को जांच में पता चला कि वह अपनी पढ़ाई के प्रति काफी सजग था. उसने पढ़ाई का अतिरिक्त प्रेशर ले लिया था. इस दबाव से मुक्ति पाने के लिए उसने आत्महत्या का रास्ता चुना होगा. पुलिस ने नीलाद्रि के दोस्तों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की है. दूसरी तरफ, इलाज में क्या लापरवाही बरती गयी, इसकी भी जांच की जा रही है.

Also Read: WB Weather: हुगली में बवंडर से तबाही, लगातार बारिश की आशंका के बीच ममता बनर्जी ने की हाई लेवल मीटिंग

Next Article

Exit mobile version