Bengal Weather Forecast : बंगाल में काली पूजा से पहले घटेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे चला जायेगा. बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम जिलों में तापमान 17 से 18 डिग्री तक गिर सकता है. कोलकाता और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम को थोड़ी सर्दी महसूस होगी.

By Shinki Singh | November 8, 2023 2:07 PM
an image

पश्चिम बंगाल में धीरे-धीरे ठंड शुरू हो गई है. काली पूजा से पहले जिले में सर्दी ने दस्तक दे दी है . लेकिन बंगाल के लोगों की एक ही सोच है ? क्या काली पूजा पर होगी बारिश ? ठंडी हवा के प्रभाव से जिले में सर्दी का अहसास अभी से होने लगा है.अलीपुर मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) के अनुसार सर्दी का मिजाज काली पूजा पर भी रहेगा, अभी तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. कई बार काली पूजा को बारिश के कारण प्रभावित होना पड़ता है. लेकिन इस बार मौसम राहत देगा. मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. हवा चल रही है अगले 24 घंटे में पारा काफी गिरेगा. ठंड बढ़ने की संभावना है.

कहां है 17-18 डिग्री तापमान ?

दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाएं चलती रहेंगी. जिले में आमतौर पर आसमान साफ ​​रहेगा. जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे चला जायेगा. बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम जिलों में तापमान 17 से 18 डिग्री तक गिर सकता है. कोलकाता और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम को थोड़ी सर्दी महसूस होगी, लेकिन पश्चिमी जिलों में अधिक सर्दी महसूस होगी.

Also Read: ममता बनर्जी के विजया सम्मेलन में सुकांत मजूमदार व दिलीप घोष आमंत्रित, सूची में शुभेंदु अधिकारी का नाम नहीं
उत्तर बंगाल में मौसम

उत्तर बंगाल में ठंड काफी बढ़ गया है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों को छोड़कर अगले कुछ दिनों तक किसी अन्य जिले में बारिश की संभावना नहीं है. बढ़ती शुष्क हवा से जलवाष्प कम हो जाएगी और सर्दी का एहसास हो सकता है.

Also Read: WB News : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने गुरुवार को फिर किया तलब, सुबह 11 बजे तक उपस्थित होने का नोटिस
कोलकाता का मौसम

कोलकाता में आसमान साफ रहेगा. तापमान का पारा गिरेगा इस वजह से ठंढ बढ़ने की संभावना है. उत्तर और उत्तर पश्चिम हवाएं चल रही हैं. इस सप्ताह कोलकाता का तापमान बीस डिग्री तक गिर जायेगा. कोलकाता में आज सुबह न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस है. सामान्य से 1 डिग्री अधिक. कल दोपहर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस था. सामान्य से 1 डिग्री कम.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित

Exit mobile version