पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के मद्देनजर पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हाइ अलर्ट जारी किया गया. दुर्गापूजा में कुछ दिन ही बचें हो. लेकिन स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने राज्य के लगभग 800 पूजा मंडपों का उद्घाटन किया. ऐसे में दर्शनार्थी भी मंडपों का दर्शन करने पहुंचने लगे है. हालांकि इस वक्त ट्रेन हो, मेट्रो हो या फिर बस सभी में पूजा की खरीदारी करने आने वालों की भीड़ देखी जा सकता है. ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूर्व रेलवे ने अपने स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया है.
इस संबंध में पूर्व रेलवे आरपीएफ के आइजी परमशिव ने कहा कि कई साल पहले पंजाब में दशहरा समारोह देखने के दौरान ट्रेन से कटकर 59 लोगों की मौत हो गयी थी. छोटी या बड़ी किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए पहले से सावधानियां बरती गयी हैं. इसके साथ ही दुर्गापूजा की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ होने लगती है. ऐसे में नशाखुरानी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ सक्रिय है. नशाखुरानी रोधी टीम गठित की गयी है, जो ट्रेनों और स्टेशनों में तैनात रहेगी. नशाखुरानी टीम ने पहले दिन ही हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह से नशाखुरानी गिरोह के शख्स को धर दबोचा था. आरोपी का नाम मोहम्मद मासूम है वह बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है.
Also Read: WB News: सीएम ममता बनर्जी के करीबी मंत्री फिरहाद हकीम के घर सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है मामला
दुर्गापूजा के मद्देनजर किसी भी अनहोनी को टालने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर आरपीएफ की चौकस रहेगी. हावड़ा हो या सियालदह, सभी स्टेशनों पर आरपीएफकर्मी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे हैं. स्टेशनों पर जहां अतिरिक्त आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों और सिपाहियों की तैनाती हुई है, वहीं सादे पोशाक में भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. यात्रियों के सहायतार्थ हावड़ा और सियालदह के साथ अन्य स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क खोला गया है.