फ्लाइट के टॉयलेट से बरामद जींस में मिला तीन किलो सोना

जांच अधिकारियों को संदेह है कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सोने की तस्करी में शामिल हो सकता है. कोलकाता एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. मोजे, जूते और यहां तक कि शरीर के अंदर भी सोना ले जाने के मामले सामने आये हैं

By Shinki Singh | September 30, 2023 6:45 PM

कोलकाता, भारती जैननी : फ्लाई एमिरेट्स की एक फ्लाइट शुक्रवार शाम 7:08 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी. यात्रियों के उतरने के बाद सुरक्षाकर्मी नियमानुसार पूरे विमान की जांच कर रहे थे. जब उन्होंने टॉयलेट खोलकर देखा, तो उन्हें फर्श पर एक जींस पड़ी हुई मिली. सुरक्षाकर्मी उस यात्री को ढूंढने गये, जो चला गया था. उन्होंने जब इस जींस को उठाया, तो वह काफी वजनदार लगी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना दी. जींस हाथ में लेने के बाद पता चला कि उसकी जेब सोने से भरी हुई है. जींस में सोना देखकर सुरक्षाकर्मी भी दंग रह गये.

कस्टम अधिकारियों का मानना है कि सोना तस्करी के लिए लाया जा रहा

कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक जींस में 3.300 किलोग्राम सोने का पेस्ट था, जिसका बाजार मूल्य भारतीय मुद्रा में एक करोड़ 98 लाख रुपये है. कस्टम अधिकारियों का मानना है कि सोना तस्करी के लिए लाया जा रहा था. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन शामिल है.संबंधित एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान दुबई से कोलकाता आया था. फ्लाइट ईके 572 शाम को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी. टॉयलेट से जींस जब्त कर ली गयी है.

Also Read: अभिषेक बनर्जी का पीएम मोदी से सवाल : गुनाह 20 ने की सजा ढाई करोड़ लोगों को क्यों..
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सोने की तस्करी में हो सकता शामिल

जांच अधिकारियों को संदेह है कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सोने की तस्करी में शामिल हो सकता है. कोलकाता एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. मोजे, जूते और यहां तक कि शरीर के अंदर भी सोना ले जाने के मामले सामने आये हैं. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उस दिन किसी ने शौचालय में जींस क्यों फेंकी थी और सोना वहीं क्यों छोड़ दिया. पुलिस जांच कर रही है आखिर किसने इस घटना को अंजाम दिया.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री

Next Article

Exit mobile version