Loading election data...

ऑटिज्म पीड़ित युवक के साथ अत्याचार करने के आरोप में पकड़े गये तीन किशोर

आरोपियों को उनके परिजनों के साथ जुवैनाइल जस्टिश बोर्ड में आज पेश होने के लिये कहा गया है.अदालत जैसा आदेश देगी, आगे उसी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 12:37 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : दक्षिण कोलकाता के चेतला सेंट्रल रोड इलाके के रहनेवाले 22 वर्ष के ऑटिज्म के शिकार युवक पर अत्याचार करने के आरोप में टॉलीगंज थाने की पुलिस ने तीन किशोर को पकड़ा है. इनकी उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है. पकड़े गये नाबालिग किशोर पीड़ित युवक को रविवार शाम को सड़क पर सरेआम नाचने को कह रहे थे. युवक द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे पीड़ित युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. पीड़ित युवक के परिजनों ने स्थानीय टॉलीगंज थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.

पीड़ित युवक का बयान लेने के तीनों आरोपियों की हुई पहचान

टॉलीगंज थाने की पुलिस ने इस शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. वारदात स्थल के आसपास रहनेवाले ऑटो चालकों एवं अन्य लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल इलाके के ही तीन किशोर को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी नाबालिग होने के कारण उन्हें उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है.

Also Read: बंगाल : साल में 22 बार तक विदेश गये कई प्रभावशाली लोग इडी जांच के दायरे में
आज जुवैनाइल जस्टिश बोर्ड में होगी पेशी

उनके परिजनों को आज अपने बेटों को जुवैनाइल जस्टिश बोर्ड में पेश करने को कहा गया है. अदालत जैसा आदेश देगी, आगे उसी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि चेतला सेंट्रल रोड इलाके का रहनेवाला पीड़ित 22 वर्षीय युवक 70 फ़ीसदी ऑटिज्म का शिकार हैं. वह चेतला सेंट्रल रोड में वह अपने माता-पिता के साथ रहता हैं. रोजाना सुबह-शाम वह वॉकिंग के लिए जाता हैं. आरोप है कि रोजाना की तरह वह रासबिहारी ऑटो एवं रिक्शा स्टैंड के पास वॉकिंग कर रहा था, तभी वहां चार युवक आए और युवक को घेरकर उसका मजाक उड़ाने लगे.

Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार
इसके पहले भी किशोरों पर परेशान करने का लग चुका है आरोप

इसी बीच एक ने उसे नाचने को कहा. पीड़ित ने कहा कि वह नाच नहीं सकता, आरोप है कि यह सुनते ही युवकों ने चारो तरफ से घेर लिया और मारना पीटना शुरू कर दी. जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी. किसी तरह से वह युवक वहां से बच कर अपने घर पहुंचा और पूरी आपबीती बतायी. जिसके बाद उनके माता-पिता ने टॉलीगंज थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि पकड़े गये आरोपियों ने इसके पहले भी पीड़ित को परेशान कर उसके साथ अत्याचार किया था. पुलिस इसका भी पता लगा रही है.

Also Read: ऑटिस्टिक पीड़ित युवक को सरेआम नाचने को कहा, किया इंकार तो कर दी पिटाई

Next Article

Exit mobile version