Loading election data...

कोविड19 के अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए नियंत्रण रणनीति अपनायेगा बंगाल, 17 नये मामले सामने आये

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कोविड-19 के अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए कुछ नियंत्रण रणनीतियां अपनायी हैं. विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बहुस्तरीय रणनीतियों से वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी.

By Mithilesh Jha | April 16, 2020 10:29 AM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कोविड-19 के अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए कुछ नियंत्रण रणनीतियां अपनायी हैं. विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बहुस्तरीय रणनीतियों से वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी.

Also Read: कोरोना के कहर से कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, गंभीर रोगों से पीड़ितों का नहीं हो पा रहा इलाज

विभाग ने आदेश में कहा, ‘उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चला है कि राज्य के कुछ इलाकों में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है. इन मामलों में से बड़ी संख्या कुछ इलाकों, बस्तियों और परिवारों में है, इसलिए बहुत अधिक सतर्कता तथा एहतियाती कदमों की जरूरत है.’

आदेश में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों को तलाश कर मामलों का समय पूर्व पता लगाने पर जोर दिया गया है. विभाग ने कहा है कि शहरी इलाकों में उन दलों की सेवाएं ली जा सकती हैं, जो डेंगू के मामलों को देखते हैं.

वे लोग ऐसे लोगों को तलाशेंगे, जिन्हें बुखार, खराब गला, खांसी और बहती नाक तथा सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण हैं. निगरानी का काम निकाय के स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से किया जायेगा.

स्वास्थ्य विभाग, पश्चिम बंगाल

इसमें कहा गया, ‘वे लोग ऐसे लोगों को तलाशेंगे, जिन्हें बुखार, खराब गला, खांसी और बहती नाक तथा सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण हैं.’ विभाग ने कहा कि निगरानी का काम निकाय के स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से किया जायेगा.

Also Read: लॉकडाउन पर बंगाल में राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आमने-सामने

उधर, प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 17 मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 132 हो गयी. राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में मृतकों की संख्या अब भी सात ही है.

मृतकों की संख्या अब भी वही है. ऑडिट समिति एक रिपोर्ट पेश कर सकती है. अगर उन्होंने रिपोर्ट पेश की, तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे. फिलहाल मृतकों की संख्या सात है.

मुख्य सचिव, पश्चिम बंगाल

राज्य के मुख्य सचिव ने बुधवार (15 अप्रैल, 2020) को कहा कि बीते 24 घंटे में 17 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में अब भी 132 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. उन्होंने कहा, ‘मृतकों की संख्या अब भी वही है. ऑडिट समिति एक रिपोर्ट पेश कर सकती है. अगर उन्होंने रिपोर्ट पेश की, तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे. फिलहाल मृतकों की संख्या सात है.’

Exit mobile version