Local Train Cancelled : आज हावड़ा व सियालदह से रद्द रहेंगी कई लोकल ट्रेन, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

हावड़ा डिवीजन में डाउन हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन में बर्दवान स्टेशन के पास ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक है. इस दौरान मंडल की कई ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है.

By Shinki Singh | December 23, 2023 1:56 PM

पश्चिम बंगाल के हावड़ा व सियालदह डिवीजन में आज कई लोकल ट्रेनों (Local Train) को रद्द कर दिया गया है. इस वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गौरतलब है कि बर्दवान व दमदम स्टेशन के निकट लाइन के काम के कारण कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. शनिवार को हावड़ा-बर्दवान मुख्य लाइन पर अप और डाउन में बारह और कॉर्ड लाइन पर दस ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने सियालदह डिवीजन में एक ही दिन में विभिन्न शाखाओं में 42 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. सियालदह मेन लाइन पर दमदम स्टेशन पर रेल कार्य के लिए आठ घंटे का पावर ब्लॉक चल रहा है.

हावड़ा मंडल में कई ट्रेने रद्द

हावड़ा डिवीजन में डाउन हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन में बर्दवान स्टेशन के पास ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक है. इस दौरान मंडल की कई ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. आज मेन लाइन में रद्द की गयीं ट्रेनों में बर्दवान स्टेशन से 37834, 37836, 37838, 37840, 37842, 37848. हावड़ा स्टेशन से 37823, 37825, 37827, 37829, 37835, 37837 हैं. कार्ड लाइन में रद्द की गयी ट्रेनों में बर्दवान स्टेशन से 36838, 36840, 36842, 36844, 36848. हावड़ा स्टेशन से 36823, 36825, 36827, 36829, 36831 हैं.

Also Read: बंगाल : ममता बनर्जी की दिल्ली में मौजूदगी के बीच विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सचिवालय का किया औचक दौरा
दमदम जंक्शन में ट्रैक मेंटनेंस के लिए आज कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के समय में परिवर्तन

शनिवार को रद्द रहनेवाली ईएमयू लोकल ट्रेनों में सियालदह-बनगांव अप 33813/ डाउन 33814, सियालदह-हाबरा अप 33651, 33653/ डाउन 33652, 33654, सियालदह-हसनाबाद अप 33511/ डाउन 33512, सियालदह – डानकुनी अप 32211, 32213, 32215, 32217, 32219/ डाउन 32212, 32214, 32216, 32218, 32220, सियालदह-दत्तपुकुर अप 33613 / डाउन 33612, 33616, सियालदह-शांतिपुर अप 31513/ डाउन 31514, सियालदह – गेंदे अप 31911/ डाउन 31914, सियालदह – कृष्णानगर अप 31813, 31815/ डाउन 31802, 31814, सियालदह-बैरकपुर अप 31213/ डाउन 31214, सियालदह-नैहाटी-बजबज अप 31411/ डाउन 34052, अप 31051, डाउन 31422, अप 31471/ डाउन 31418, बजबज–सियालदह अप 34117/ डाउन 34118, सियालदह-राणाघाट अप 31611, 31615/ डाउन 31612, 31614 हैं.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : हावड़ा व सियालदह डिवीजन में आज कई लोकल ट्रेनें रद्द

Next Article

Exit mobile version