13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मैनेजर के अपहरण मामले में फिरौती की रकम के साथ दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बैंक मैनेजर श्यामाशीष हाजरा ने बताया कि बैंक से पैसा लाने के चार घंटे बाद वे लोग छोड़ कर भाग गए. अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटने के बाद श्यामाशीष हाजरा ने उसी रात भातार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में भातार थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर के अपहरण मामले में फिरौती की रकम के साथ दो दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. उनके पास से फिरौती के तीन लाख 92 हजार रुपए बरामद किया गया. शुक्रवार आरोपियों को बर्दवान जिला अदालत में पुलिस ने पेश किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हीरा शेख व आजीबुल शेख बताया गया है. दोनों मंगलकोट थाना के कल्याणपुर और महाडोवा ग्राम के रहनेवाले हैं.

क्या है घटना

भातार थाना कदमतला निवासी बैंक मैनेजर श्यामाशीष हाजरा ने बताया कि वह कासेमनगर इलाके में स्थित एक बैंक के शाखा मैनेजर हैं. पिछले बुधवार की सुबह कार से भातार बाजार से बैंक जा रहे थे. सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब वह मुरातीपुर पहुंचे, तभी कुछ लोगों ने रास्ता रोक लिया. इस दौरान दो लोग कार में सवार हो गए. हथियार की नोक पर सबसे पहले उन्होंने श्यामाशीष और उनके साथी का मोबाइल फोन छीन लिया.

Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार
10 लाख रुपये मांगी गई थी फिरौती

कार के ड्राइवर को एरुआ गांव ले जाने को कहा. अपहरणकर्ताओं ने एरुआ गांव के एक खाली स्थान पर कार खड़ी कर दी और बैंक मैनेजर श्यामाशीष से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो अपहरणकर्ताओं ने श्यामाशीष की पिटाई की. उनकी धमकी से डर कर चार लाख रुपये देने को तैयार हो गये. पैसे पास नहीं होने पर बैंक के एक कर्मचारी को इसकी सूचना दी. एक अपहरणकर्ता बैंक से पैसा निकालने के लिए ड्राइवर के साथ कासेमनगर गए.

Also Read: पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर ममता पर बरसे रविशंकर,कहा- बंगाल में लोकतंत्र शर्मसार, मामले की हो CBI जांच
अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिसकर्मी

दूसरा अपहरणकर्ता उन्हें एक कमरे में बंद कर रखवाली करने लगा. बैंक मैनेजर श्यामाशीष हाजरा ने बताया कि बैंक से पैसा लाने के चार घंटे बाद वे लोग छोड़ कर भाग गए. अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटने के बाद श्यामाशीष हाजरा ने उसी रात भातार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक समेत अन्य स्थानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों अपहरणकर्ता को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पास से फिरौती के तीन लाख 92 हजार रुपए बरामद किया गया. पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Also Read: विधानसभा : नंदीग्राम में हुई हार को लेकर ममता ने शुभेंदु पर किया कटाक्ष, भाजपा विधायकों ने किया वाॅकआउट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें