West Bengal : आधार से जुड़े एइपीएस फ्रॉड से लोगों को ठगनेवाले गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दोनों को उत्तर दिनाजपुर से दबोचा.कोलकाता पुलिस के विभिन्न थानों में दर्ज शिकायत में से छह मामलों में जुड़े थे दोनों आरोपी. इस गिरोह के हाथों ठगी का शिकार होकर लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में पीड़ित ने दर्ज करायी थी शिकायत.

By Shinki Singh | September 27, 2023 5:44 PM
an image

कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : आधार से जुड़े आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) फ्राॅड से जुड़े मामले में शामिल होने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मुख्तार आलम (23) और रौशन अली (22) बताये गये हैं. दोनों को गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया है. इनसे पूछताछ के बाद पता चला कि कोलकाता के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में से छह मामलों को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था.


क्या था मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तुषार कांति मुखर्जी (46) नामक व्यक्ति ने गत 28 अगस्त को शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को उन्होंने शिकायत में बताया कि एइपीएस फ्रॉड के जरिये उनके बैंक अकाउंट से शातिर बदमाशों ने 28 हजार 900 रुपये निकाल लिये. पुलिस इस मामले की जांच कर इससे जुड़े आरोपियों से पूछताछ करें. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की टीम ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच की तो पता चला कि इससे जुड़े आरोपी उत्तर दिनाजपुर से जुड़े हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम उत्तर दिनाजपुर में गयी और ईस्लामपुर के दो अलग इलाकों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
कोलकाता में अबतक छह मामलों को किया था अंजाम

पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अबतक कोलकाता पुलिस के विभिन्न थानाक्षेत्र में दर्ज शिकायतों में से छह वारदातों को उन्होंने अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि उनके साथ इस गिरोह में और कौन शामिल हैं, इसका पता लगाने के साथ ठगी की राशि को आरोपियों से जब्त करने के लिए भी पुलिस पूरी कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल

Exit mobile version