अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर BJP का सवाल- इतना गुस्सा क्यों दीदी? ममता बनर्जी पर खास वीडियो रिलीज

Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ममता बनर्जी की कोलकाता में पदयात्रा को लेकर भी बीजेपी ने जबरदस्त अटैक किया. पार्टी के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से ममता बनर्जी का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो की टाइटल है- इतना गुस्सा क्यों दीदी?

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 6:54 PM

Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. सियासी मंच से एक-दूसरे पर जुबानी हमले किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी एक-दूसरे से सवाल-जवाब किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ममता बनर्जी की कोलकाता में पदयात्रा को लेकर भी बीजेपी ने जबरदस्त अटैक किया. पार्टी के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से ममता बनर्जी का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो की टाइटल है- इतना गुस्सा क्यों दीदी?

Also Read: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी से ममता का तंज, CM दीदी बोलीं- ‘आपकी ब्रिगेड की रैली B-ग्रेड‘…
‘आशोल पोरिबोरतोन’ पर बेस्ड सॉन्ग

बीजेपी के वीडियो में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को गुस्से में दिखाया गया है. इस वीडियो में सवाल है कि इतना गुस्सा क्यों दीदी? सभी बातों में इतना गुस्सा क्यों करती हैं आप? दीदी गुस्सा नहीं करके काम पर मन लगाया होता? बदला नहीं, बदलाव आ रहा है, गुस्सा क्यों करती हैं दीदी? वीडियो में रैप सॉन्ग भी शामिल किया गया है. गाने को टीएमसी के खेला होबे के मुकाबले बनाने की बात कही जा रही है. ममता पर बीजेपी का वीडियो आशोल पोरिबोरतोन को ध्यान में रखकर बनाया गया है.


Also Read: नंदीग्राम का महासंग्राम: 2016 को दोहराने उतरे हैं सेनापति शुभेंदु, महारानी ममता के सामने सफल होगी रणनीति? क्या हैं हॉटसीट के आंकड़े
कई बार नाराज दिख चुकी हैं ममता बनर्जी

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कई मौके पर नाराज दिख चुकी हैं. पिछले दिनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं. जब सीएम ममता बनर्जी बोलने के लिए खड़ी हुई थीं, तब मौजूद भीड़ ने जय श्री राम का नारा लगाया था. इससे नाराज होकर ममता बनर्जी ने बोलने से इंकार कर दिया था. वहीं, कार्यक्रम के मंच से ही पीएम मोदी को काफी भला-बुरा भी कहा था.

Next Article

Exit mobile version