Bengal Chunav 2021 : बंगाल के हर जिले में है अवैध बम की फैक्ट्री? बीजेपी नेताओं के इस दावे पर अब आया गृह मंत्रालय का जवाब, पढ़िए

bengal chunav 2021, mha reply bomb factory in west bengal : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. वही‍ं बीजेपी नेताओं के बंंगाल के हर जिले में बम फैक्ट्री वाले दावे पर अब गृह मंत्रालय का जवाब आया है. एमएचए ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि इस बात की जानकारी मंत्रालय के पास नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 3:34 PM
an image

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. वही‍ं बीजेपी नेताओं के बंंगाल के हर जिले में बम फैक्ट्री वाले दावे पर अब गृह मंत्रालय का जवाब आया है. एमएचए ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि इस बात की जानकारी मंत्रालय के पास नहीं है.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले की एक सवाल पर होम मिनिस्टरी ने कहा है कि बंगाल के हर जिले में हम फैक्ट्री वाले बात की जानकारी नहीं है. वहीं मंत्रालय ने आईटीआई एक्टिविस्ट को तथ्यात्मक जानकारी लेने के लिए बंगाल पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी है.

बीजेपी नेताओं ने किया था दावा- बंगाल के बीजेपी नेता लगातार चुनावी घमासान के बीच बंगाल के हर जिले में बम फैक्ट्री होने का दावा करते रहे हैं. बीजेपी के कई स्टार प्रचारक भी अपनी रैली में ममता सरकार को इस मुद्दे पर घेरते रहे हैं. हालांकि गृहमंत्रालय के इस जवाब पर टीएमसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

इधर, राज्य में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बंगाल में चुनाव आयोग ने चार पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया हैं. आयोग की इस टीम में दो पुलिस पर्यवेक्षक भी शामिल हैं. चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक कोलकाता में की बार कानून व्यवस्था की समीक्षा कर चुके हैं. वहीं देर रात इलेक्शन कमीशन ने राज्य के डीजीपी को हटा दिया. बताया जा रहा है कि यह फैसला शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर किया गया है.

Also Read: TMC के मंत्री की हैट्रिक की राह में रोड़ा हो सकते हैं पूर्व मेयर, जानें पश्चिम बंगाल की विधाननगर सीट का समीकरण

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version