Bengal Chunav 2021 में इन शर्तों के साथ होगा कांग्रेस से AIMIM गठबंधन? पीरजादा अब्बास ने अधीर को लिखा पत्र, पढ़िए

Asaduddin Owaisi aimim, Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 Latest News : बंगाल चुनाव में वाममोर्चा और कांग्रेस गठबंधन में लड़ने की तैयारी कर रही है, इसी बीच ओवैसी समर्थित पार्टी इंडियन सेकुलर दल के अध्यक्ष पीरजादा अब्बास ने कांग्रेस को पत्र लिखा है, इस पत्र में पीरजादा ने बंगाल चुनाव में 65-70 सीटों की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 8:26 AM
an image

Bengal Chunav 2021 : बंगाल चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी के एक दांव ने कांग्रेस खेमे की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल बंगाल चुनाव में वाममोर्चा और कांग्रेस (Congress)गठबंधन में लड़ने की तैयारी कर रही है, इसी बीच ओवैसी समर्थित पार्टी इंडियन सेकुलर दल के अध्यक्ष पीरजादा अब्बास ने कांग्रेस को पत्र लिखा है, इस पत्र में पीरजादा ने बंगाल चुनाव में 65-70 सीटों की मांग की है.

जानकारी के अनुसार पीरजादा (Pirzada abbas) ने अपने पत्र में कहा है कि बीजेपी को रोकने के लिए सभी सेकुलर ताकतों को एकजुट होना होगा. मेरी पार्टी आपके साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसमें हमें 65-70 सीटें दी जाए. पीरजादा ने यह मांग कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (adhir ranjan chowdhury) से की है.

बता दें कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी वाममोर्चा-कांग्रेस के साथ-साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ राजनीनिक गठबंधन करना चाहते हैं. इसके लिए वे वाममोर्चा को भी पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि विगत 21 जनवरी को अब्बास सिद्दिकी ने अपनी पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) की घोषणा की थी. उससे बहुत पहले ही वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गये थे.

ओवैसी का समर्थन– बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद ओवैसी (Owaisi) ने बंगाल में भी तैयारी शुरू कर दी, लेकिन काडर नहीं होने की वजह से ओवैसी की पार्टी ने पीरजादा अब्बास को समर्थन दे दिया. अब अब्बास इसी बहाने कांग्रेस पर दबाब की राजनीति कर रहे हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : हेमंत सोरेन, तेजस्वी के बाद अब Akhilesh Yadav भी बढ़ायेंगे ममता की मुश्किलें, बंगाल चुनाव से पहले पांच सीटों पर किया दावा

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version