Bengal Election 2021 : पश्चिम बंगाल में इलेक्शन फाइट से पहले CNX के सर्वे एजेंसी ने ममता सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है. सर्वे की मानें तो बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी को 155-160 सीटें आ सकती है. सर्वे में दावा किया गया है, बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के कामकाज से करीब 43 फीसदी लोग संतुष्ट है.
एबीपी न्यूज और सीएनएक्स की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है बंगाल में अब भी ममता बनर्जी की सरकार के कामकाज से लगभग 43 फीसदी लोग खुश हैं. वहीं पीएम मोदी के कामकाज से 42 फीसदी लोग खुश हैं. सर्वे में बताया गया है कि मोदी के कामकाज से पूरी तरह 28% खुश हैं. वहीं 28 फीसदी लोग मोदी सरकार की कामकाज से नाखुश हैं
उत्तर बंगाल में ममता को झटका- सर्वे में दावा किया गया है, उत्तर बंगाल में इस बखर ममता बनर्जी की पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. उत्तर बंगाल की 56 सीटों में से इस बार टीएमसी के सिर्फ 18-20 सी जीतने का अनुमान है. वहीं दक्षिण पूर्व बंगाल में टीएमसी को बढ़त हासिल है.
तोलाबाजी गंभीर समस्या- रिपोर्ट में कहा गया है कि बंगाल में चुनाव से पहले तोलाबाजी एक मुख्य मुद्दा बन गया है. 59 फीसदी लोगों का कहना है कि इस बार तोलाबाजी चुनाव में एक मुद्दा है. बता दें कि पीएम मोदी कई बार तोलाबाजी को लेकर ममता सरकार के ऊपर निशाना साध चुके हैं.
लेफ्ट और कांग्रेस को नुकसान– सीएनएक्स के सर्वे में दावा किया गया है कि इस चुनाव में लेफ्ट और कांग्रेस को भारी नुकसान होगा. दोनों पार्टी मिलकर सिरफ 35-40 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकती हैं. वहीं 2016 में कांग्रेस के पास ही 40 सीट थी.
Posted By : Avinish kumar mishra