Bengal Chunav 2021 : तो इस वजह से बंगाल में लागू नहीं किया गया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम? ममता बनर्जी के करीबी मंत्री का खुलासा

bengal chunav, beti padha beti bachao yojana : बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी के करीबी मंत्री और टीएमसी नेता अमित मित्रा ने बड़ा खुलासा किया है. अमित मित्रा ने कहा है कि मोदी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का 80 फीसदी पैसा विज्ञापन पर खर्च किया जाता है. राज्य के वित्तमंत्री ने कहा कि इसी वजह से बंगाल में हमने इस योजना को लागू नहीं किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 6:50 PM
an image

Bengal Chunav 2021 : बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी के करीबी मंत्री और टीएमसी नेता अमित मित्रा ने बड़ा खुलासा किया है. अमित मित्रा ने कहा है कि मोदी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का 80 फीसदी पैसा विज्ञापन पर खर्च किया जाता है. राज्य के वित्तमंत्री ने कहा कि इसी वजह से बंगाल में हमने इस योजना को लागू नहीं किया.

टीवी चैनल इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए वित्तमंत्री अमित मित्रा (Amit Mitra) ने कहा कि केंद्र की इस योजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है. इस योजना के 80 फीसदी पैसे का उपयोग विज्ञापन के कार्य में किया जाता है. इसी वजह से हमने अपनी योजना बनाई. हमारी योजना केंद्र की योजना से सफल है.

आयुष्मान योजना पर भी साधा निशाना- पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाएं हमने इसलिए लागू नहीं किया क्योंकि इनमें फायदे से अधिक लोगों का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना एक भी पैसे लिए लोगों को मुफ्त में‍‍ हेल्थ बीमा की सुविधा देती है.

जय श्री राम पर नुसरत का बयान– इदर, पश्चिम बंगाल चुनाव की सुगबुगाहट के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan mp) ने बड़ा बयान दिया. नुसरत जहां ने जय श्री राम के नारे को राजनीतिक नारा बताया जा है. तृणमूल सांसद ने जय श्रीराम के नारे को सुनकर ममता बनर्जी क्यों भड़क जाती है, इसके पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि इस नारे के बहाने वोट बटोरा जाता है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : जय श्री राम सुनकर क्यों भड़क जाती हैं ममता बनर्जी? अब TMC सांसद नुसरत जहां ने बताई वजह

Posted by : Avinish kumar mishra

Exit mobile version