Bengal Chunav 2021 Update : राकेश सिंह के दोनों बेटों पर अलीपुर सीजेएम कोर्ट ने दिया यह फैसला
Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 Update : बंगाल चुनाव से पहले बम धमाके से दहला पटासपुर, 6 भाजपा कार्यकर्ता घायल. हुगली की जनता से ममता बनर्जी ने पूछा, खेला होबे तो... लोगों ने कहा- खेला होबे. दो महीने तक बर्दाश्त करूंगी, उसके बाद देखूंगी कि किसमें कितना है दम, हुगली में बोलीं ममता बनर्जी. एलआइसी का 75 फीसदी निजीकरण कर दिया, अब आपका पैसा आपको मिलेगा या नहीं, इसमें संशय है. कुछ लोग ताकत दिखा रहे हैं, मेरे परिवार की बहू पर हमला कर रहे हैं, हुगली में बोलीं ममता बनर्जी. नोटबंदी का पैसा कहां गया, नरेंद्र मोदी जवाब दो, हुगली की जनसभा में बोलीं ममता बनर्जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के 48 घंटे के भीतर डनलप मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सभा करने जा रही हैं. बुधवार को दोपहर 2 बजे ममता बनर्जी डनलप मैदान पहुंचेंगी. इसकी सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. हैलीपैड तैयार किया जा चुका है. मंगलवार दोपहर में हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग भी हुई. चंदननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के नेतृत्व में मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बता दें दक्षिण बंगाल के हुगली जिला में विधानसभा की 18 सीट हैं, जिसमें से 16 पर तृणमूल का कब्जा है. ऐसे में ममता टीएमसी की गढ़ बचाने में जुटी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से जुड़े पलपल की खबर पाने के लिए पेज पर बने रहिए प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
मुख्य बातें
Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 Update : बंगाल चुनाव से पहले बम धमाके से दहला पटासपुर, 6 भाजपा कार्यकर्ता घायल. हुगली की जनता से ममता बनर्जी ने पूछा, खेला होबे तो… लोगों ने कहा- खेला होबे. दो महीने तक बर्दाश्त करूंगी, उसके बाद देखूंगी कि किसमें कितना है दम, हुगली में बोलीं ममता बनर्जी. एलआइसी का 75 फीसदी निजीकरण कर दिया, अब आपका पैसा आपको मिलेगा या नहीं, इसमें संशय है. कुछ लोग ताकत दिखा रहे हैं, मेरे परिवार की बहू पर हमला कर रहे हैं, हुगली में बोलीं ममता बनर्जी. नोटबंदी का पैसा कहां गया, नरेंद्र मोदी जवाब दो, हुगली की जनसभा में बोलीं ममता बनर्जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के 48 घंटे के भीतर डनलप मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सभा करने जा रही हैं. बुधवार को दोपहर 2 बजे ममता बनर्जी डनलप मैदान पहुंचेंगी. इसकी सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. हैलीपैड तैयार किया जा चुका है. मंगलवार दोपहर में हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग भी हुई. चंदननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के नेतृत्व में मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बता दें दक्षिण बंगाल के हुगली जिला में विधानसभा की 18 सीट हैं, जिसमें से 16 पर तृणमूल का कब्जा है. ऐसे में ममता टीएमसी की गढ़ बचाने में जुटी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से जुड़े पलपल की खबर पाने के लिए पेज पर बने रहिए प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
लाइव अपडेट
हर दिन जांच अधिकारी के सामने पेश होंगे राकेश के दोनों बेटे
अलीपुर सीजेएम कोर्ट के जज ने राकेश सिंह के दोनों बेटों को अंतरिम राहत देते हुए निर्देश दिया है कि वे जांच अधिकारी के समक्ष हर दिन हाजिरी देंगे.
राकेश सिंह के दोनों बेटों पर अलीपुर सीजेएम कोर्ट ने दिया यह फैसला
भाजपा नेता राकेश सिंह के दोनों बेटों को अलीपुर सीजेएम कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गयी है. अलीपुर सीजेएम कोर्ट के जज मुस्तकिन आलम ने भाजपा नेता के दोनों बेटों शुभम और साहेब सिंह को 5000-5000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.
कांचरापाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोका, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
कांचरापाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोक दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी चार्ज किया गया, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गयीं हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
बंगाल चुनाव से पहले बम धमाके से दहला पटासपुर
बंगाल चुनाव से पहले बम धमाके से पटासपुर दहल उठा. इस हमले में भाजपा के 6 कार्यकर्ता घायल हो गये. बमबाजी की घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिला के इच्छाबाड़ी और शानाहारी गांव में हुई है.
TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी पर बरसे भाजपा नेता, कही ये बात
ममता बनर्जी ने हुगली की अपनी रैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दंगाबाग, तोलाबाज, दानव, दैत्य जैसे शब्दों से संबोधित किया, तो भाजपा ने इसके लिए ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की. राहुल सिन्हा ने इसे असंवैधानिक बताया, तो जयप्रकाश मजुमदार ने कहा कि यह बंगाल की संस्कृति का अपमान है.
हुगली में ममता की रैली के बाद लगाये नारे- जेने गेछे जनता, आबार आसछे ममता
नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम लेने में ममता बनर्जी को आती है लज्जा, टीएमसी सुप्रीमो ने खुद कही ये बात
हुगली की जनता से ममता बनर्जी ने पूछा, खेला होबे तो... लोगों ने कहा- खेला होबे
ममता की रैली खत्म
वंदे मातरम, तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद, आमरा कारा- तृणमूल, लड़छे कारा- तृणमूल, जीतबे कारा - तृणमूल, 21 से - तृणमूल... आदि के नारे लगाकर ममता बनर्जी ने अपना भाषण समाप्त किया. अंत में जय हिंद और जय बांग्ला, जय तृममूल, जय जोड़ा फूल का नारा लगाया.
कोयला चोरों के होटल में रहते हैं, उनके साथ कारोबार करते हैं और हमारे घर की बहू-बेटी को कोयला चोर कहते हैं
दो महीने तक बर्दाश्त करूंगी, उसके बाद देखूंगी कि किसमें कितना है दम, हुगली में बोलीं ममता बनर्जी
मुझे सब पता है. आप खराब बात खराब भाषा में बोल सकते हैं. मुझे अपनी भाषा पर लगाम रखनी होती है. इसलिए नरेंद्र मोदी जी और आपके दानव बंधु जी और जो खुचरा लोग हैं. बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. बहुत बोल रहे हैं. दो महीने तक बर्दाश्त करूंगी. उसके बाद देखूंगी, किसमें कितना है दम. गणतंत्र की ताकत देखूंगी.
चोर की मां जोर से बोले, हुगली में बोलीं ममता बनर्जी
हमने अपनी सारी गलतियों को सुधार लिया है, आप भाजपा जैसी निष्ठुर पार्टी को मत लाइएगा, माकपा-कांग्रेस से दूर रहियेगा
पैसे लेकर मांस-भात खाइयेगा और वोट के समय अपना फैसला पलट दीजिएगा. पहले एक बीड़ी तीन बार पीते थे. अभी 5 स्टार और 10 स्टार होटल में बैठकर खाते हैं. अब गरीब व्यक्ति को 10 हजार रुपये देते हैं. खाना खाते हैं और फोटो खिंचवाते हैं. ये मिथ्यावादी, दंगावादी, प्रतिहिंसावादी पार्टी देश में कहीं नहीं है. ट्रंप को जिताने अमेरिका गये थे. ट्रंप से भी बुरा हाल होगा इनका.
एसो खेला होबे, खेले देखो
दुर्गापुर में जिस होटल से पार्टी चला रहे हैं, वो किसका है? सबसे भ्रष्ट राजनीतिक पार्टी है भारतीय जनता पार्टी. वो सिर्फ मुझसे डरते हैं. इसलिए मुझे धमका रहे हैं. कुछ नहीं होगा. लड़कर देखो. एसो खेला होबे, खेले देखो. कितने लोगों को गिरफ्तार करोगे. जेल तोड़कर बाहर आ जायेंगे.
एलआइसी का 75 फीसदी निजीकरण कर दिया, अब आपका पैसा आपको मिलेगा या नहीं, इसमें संशय है
एक दानव और दैत्य, रावण और दानव मिलकर सरकार चला रहे हैं
तृणमूल नेता को तोलाबाज कहते हैं, मैं कहती हूं- नरेंद्र मोदी पर दंगाबाज, धंधाबाज, बोलीं ममता बनर्जी
डनलप से डानकुनी, बर्दवान, पुरुलिया तक रेल लाइन के किनारे उद्योग लगायेंगे, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
हम कहते हैं और करते हैं, वे कहते बहुत कुछ हैं, करते कुछ नहीं
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मातृ वंदना योजना
गरीबी खत्म करने में बंगाल नवंबर वन है. स्किल डेवलपमेंट, एमएसएमई, सेल्फ हेल्प ग्रुप में बंगाल नंबर वन है.
हुगली के लोग जान लें, डनलप से डानकुनी, बर्दवान, पुरुलिया तक रेल लाइन के किनारे उद्योग लगायेंगे, जिससे हजारों लोगों को रोजगार देंगे.
ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, बोलीं- मोदी बाबू ने क्या दिया, डुगडुगी
45 लाख श्रमिकों को प्रति माह 1000 रुपये पेंशन देने का ममता बनर्जी ने हुगली में किया एलान
जून 2021 से विधवा महिलाओं को 1000 पेंशन देंगे, ममता बनर्जी का एलान
गरीबों का निवाला छीनकर रुइया के यहां ठहरते हैं भाजपा नेता
2016 में डनलप के अधिग्रहण के लिए चिट्ठी लिखा था, नरेंद्र मोदी ने अधिग्रहण नहीं करने दिया. हम कर्मचारियों को 10 हजार रुपये अनुदान देते हैं. डनलप के मालिक पवन रुइया के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. उनके मकान में भाजपा के नेता ठहरते हैं और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं.
मोदी बाबू ने क्या दिया, डुगडुगी
भाजपा में महिलाएं सुरक्षित नहीं
भाजपा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उस पार्टी में अपनी बेटियों को मत भेजियेगा. हमारी पार्टी में है नारी का सम्मान. मां का सम्मान.
सबसे बड़े तोलाबाज हैं भाजपा वाले
तोलाबाज 5, 10 रुपये की वसूली करते हैं. आप देश बेच रहे हैं. कारखानों को बेच रहे हैं. करोड़ों रुपये कट मनी खाते हैं. क्या आप कैट मनी खाते हैं. रैट मनी खाते हैं. आप जो खाते हैं वो रैट मनी है. गरीब खाते हैं, वो कट मनी, आप जो खाते हैं वो कैट मनी.
तृणमूल के नेता तोलाबाज नहीं, नरेंद्र मोदी पर दंगाबाज, धंधाबाज, बोलीं ममता बनर्जी
हम कर्मचारियों को 10 हजार रुपये अनुदान देते हैं
2016 में डनलप के अधिग्रहण के लिए चिट्ठी लिखा था, नरेंद्र मोदी ने अधिग्रहण नहीं करने दिया
कुछ लोग ताकत दिखा रहे हैं, मेरे परिवार की बहू पर हमला कर रहे हैं, हुगली में बोलीं ममता बनर्जी
आपने मुझे कई बार मारा है. मेरे सिर में 46 स्टिच लगा. मेरे सिर का ऑपरेशन हुआ. मेरी आंख का ऑपरेशन हुआ. पेट का दो बार ऑपरेशन हुआ, कमर में चोट है. दोनों हाथ में चोट लगी. मैं राजनीति करती हूं. बीजेपी को मुझसे गुस्सा है.
नोटबंदी का पैसा कहां गया, नरेंद्र मोदी जवाब दो, हुगली की जनसभा में बोलीं ममता बनर्जी
हुगली रैली में बोलीं ममता बनर्जी, एकुसे चुनावे खेला होबे
मनोज तिवारी समेत आधा दर्जन सेलिब्रिटी टीएमसी में शामिल
मनोज तिवारी समेत आधा दर्जन सेलिब्रिटी ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया. टीएमसी में शामिल होने वालों में मनोज तिवारी के अलावा राज चक्रवर्ती, मनाली, सायोनी घोष, जून मालिया और कंचन मल्लिक शामिल हैं.
जम्मू में कांचरापाड़ा के जवान की मौत
जम्मू में राइफल शूटिंग के दौरान गन बैरल ब्लास्ट में कांचरापाड़ा के नागदा गांव के जवान सायन घोष की मौत हो गयी.
200 गोल खाने के बाद आपके शरीर का क्या होगा
ममता बनर्जी के संबोधन से पहले तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा और तृममूल छोड़कर जाने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला. कहा कि आप शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी और जितने लोगों को चाहें ले जायें, हम गिन-गिन कर 200 गोल करेंगे. इसके बाद आपके शरीर का क्या हाल होगा, मैं नहीं जानता.
चुनाव के बाद चूहे की तरह भागते हुए नजर आयेंगे आज के बाघ
कल्याण बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज करोड़ों रुपये खर्च करके कुछ चूहों को बाघ बना दिया है. यही बाघ चुनाव के बाद चूहे की तरह इधर-उधर बागते नजर आयेंगे.
चुनाव के बाद दो साल तक घर से नहीं निकल पाओगे
शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी समेत तृणमूल छोड़ने वाले नेताओं को चुनौती दी. कहा कि इन लोगों के ऐसा हराऊंगा कि दो साल तक घर से बाहर नहीं निकल पायेंगे.
ममता की रैली में बोले कल्याण बनर्जी खेलते होबे
ममता बनर्जी की रैली में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, खेला होबे, एई माटे तेई खेला होबे. खेलते होबे. पालिये जेओ ना. यानी इसी मैदान में खेला होगा. खेलना पड़ेगा. मैदान छोड़कर भाग मत जाना.
ममता के आने से पहले ही लग रहे 'खेला होबे, खेला होबे' के नारे
ममता बनर्जी को हुगली जिला के डनलप मैदान पहुंचने में अभी 2 घंटे बाकी हैं. लेकिन, समर्थकों का हुजूम पहुंचने लगा है. मैदान में काफी संख्या में लोग पहुंच गये हैं और महिलाएं खेला होबे, खेला होबे के नारे लगा रही हैं.
नुसरत जहां ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
नुसरत जहां ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पीएम मोदी बंगालियों के कुछ वोट पाने के लिए टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब यह साबित हो चुका है कि बीजेपी बंगाल की जनता से एकदम कट चुकी है. नुसरत ने आगे लिखा कि पीएम मोदी अब खुद बीजेपी की नौटंकी का पिटारा खोल देते हैं.'
जायजा लेने पहुंचे मंत्री
मंगलवार सुबह ही तैयारियों का जायजा लेन राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दास गुप्ता, जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव, सांसद अपरूपा पोद्दार, विधायक असित मजूमदार, विधायक स्नेहाशीष चक्रवर्ती, हुगली चुंचुड़ा नगर पालिका के प्रशासक गौरीकांत मुखर्जी, सत्यरंजन शील, मृत्युंजय बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, कुंतल घोष सहित कई अन्य नेता पहुंचे थे.
भाजपा ने बोला हमला
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थीं, तब रेलवे की आय सबसे कम हुई. ममता बनर्जी के बाद जब दिनेश त्रिवेदी रेल मंत्री बने, तो उन्होंने कहा था कि रेलवे आइसीयू में जा रहा है. उन्हें थोड़ा किराया बढ़ाने पर ही हटना पड़ गया था. तृणमूल का आरोप कि मेट्रो की परियोजनाएं ममता की हैं, वह गलत है.
मनोज तिवारी के तृणमूल में शामिल होने के कयास
बुधवार को हुगली में होने वाले तृणमूल कांग्रेस की सभा में क्रिकेटर मनोज तिवारी के तृणमूल में शामिल होने की संभावन व्यक्त किया जा रहा है. दलबदल के बीच किसी खिलाड़ी के पार्टी में शामिल होने की खबर मंगलवार को बंगाल की राजनीति में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. उल्लेखनीय है कि मनोज तिवारी के पार्टी में शामिल होने की खबर पिछले एक वर्षों से बराबर आती रही है.
बंगाल तो अपनी बेटी को ही चुनेगा : अरूप राय
मंगलवार को हावड़ा के बाली विधानसभा के लिलुआ में तृणमूल का प्रचार वाहन पहुंचा. प्रचार वाहन में हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन व मंत्री अरूप राय सवार थे. प्रचार वाहन ने लिलुआ के विभिन्न इलाकों में परिक्रमा की. वाहन में हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस सदर के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य और तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कैलाश मिश्रा मौजूद रहे. मौके पर इलाके के एचएमसी के पूर्व पार्षद भी उपस्थित थे.
ममता की सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के 48 घंटे के भीतर डनलप मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभा करने जा रही हैं. बुधवार सुबह 11 बजे ममता बनर्जी डनलप मैदान पहुंचेंगी. इसकी सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. हैलीपैड तैयार किया जा चुका है.