Loading election data...

Bengal Chunav 2021 LIVE Update : बंगाल चुनाव से पहले ममता का छात्रों को तोहफा, IAS-IPS की तैयारी करने वालों को मिलेगा रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था

Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 LIVE Update : बंगाल चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी ने छात्रों को बड़ा सौगात दी है. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि बंगाल में आईएस और आईपीएस की तैयारी करने वालों को फ्री में खाने और रहने की व्यलस्थआ सरकार करेगी. ममता बनर्जी आज एक उद्घाटन के दौरान ये बातें कही. ममता सरकार इससे पहले कर्मचारी और कोलकाता वालों के लिए भी कई घोषणाएं कर चुकी है. बंगाल चुनाव से जुडे़ हर अपडेट के लिए हमारे पेज पर बने रहिए...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2021 4:09 PM

मुख्य बातें

Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 LIVE Update : बंगाल चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी ने छात्रों को बड़ा सौगात दी है. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि बंगाल में आईएस और आईपीएस की तैयारी करने वालों को फ्री में खाने और रहने की व्यलस्थआ सरकार करेगी. ममता बनर्जी आज एक उद्घाटन के दौरान ये बातें कही. ममता सरकार इससे पहले कर्मचारी और कोलकाता वालों के लिए भी कई घोषणाएं कर चुकी है. बंगाल चुनाव से जुडे़ हर अपडेट के लिए हमारे पेज पर बने रहिए…

लाइव अपडेट

सीएम ममता का एलान

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने अब छात्रों को बड़ा तोहभा दिया है. ममता ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त में रहने खाने की व्यवस्था देने की बात कही है. इस योजना का लाभ आईएएस और आईपीएस की तैयारी करने वाले छात्र उठा सकते हैं.

कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा

कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा, हम इस घटना से दुखी हैं. छात्रों और युवाओं ने सरकार के पास लोगों की मांगों के निवारण की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने बड़ी बेरहमी से मैदुल को मारा. मैदुल पुलिस प्रताड़ना का शिकार था. इस पर वह मुख्यमंत्री से सवाल उठा रहे हैं कि ममता बनर्जी क्या कहेंगी? क्योंकि उन्होंने जन आंदोलन भी किया है. खुद को आंदोलन के मार्फत जननेता बनने का वह दावा करती है. ऐसे में विरोध की भाषा को इस तरह चुप नहीं कराया जा सकता है

सांसद काकोली घोष ने कहा..

बंगाल चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत पर तृणमूल ने मोदी सरकार को घेरा है. टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा केंद्र सरकार पेट्रोल की कीमत में 17 गुना बढ़ोतरी कर दी है, लेकिन पीएम को इसकी जानकारी नहीं है. वे इसके बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं.

जनता कार्ड खेलेगी तृणमूल : पार्थ

राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा 'राम कार्ड' खेल रही है. तृणमूल 'जनता कार्ड' ही खेलेगी, क्योंकि राज्य में केवल 'जनता और ममता कार्ड' ही है. यह दावा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने किया है. रविवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर बंगाल और यहां के लोगों को केंद्रीय सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका जवाब राज्यवासी इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में देंगे. सम्मेलन के दौरान भाजपा के एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार राय व भाजपा एससी मोर्चा के सदस्य सुब्रत राय अपनी पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए.

राजीब बनर्जी ने बोला बीजेपी पर हमला

बीजेपी नेता राजीब बनर्जी ने कहा कि सत्ता के मोह में बंधी तृणमूल अब हर तरह के उपाय कर सत्ता में बने रहना चाहती है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस विकास की बात नहीं करना चाहती, वह केवल हिंसा के बूते चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खेला वाले बयान पर बनर्जी ने कहा मुझे समझ में नहीं आता कि क्या बंगाल की यह संस्कृति है. तृणमूल बंगाल की संस्कृति को अपने अनुसार परिभाषित करना चाहती है.

सड़कों पर उतरी सीपीएम

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के एलान से पहले राज्य में सियासी सरगर्मी तेज होते जा रही है. बीते दिनों राज्य सचिवालय (Nabanna) के घेराव करने के दौरान एक सीपीएम (cpim) कार्यकर्ता घायल हो गए थे, जिसकी आज मोत हो गई है. कार्यकर्ता की मौत के बाद सीपीएम सड़कों पर आ गई है और पार्टी के नेता लगातार पुलिसिया दमन का विरोध कर रहे हैं.

पूर्व बर्दवान में भाजपा का चाय पर चर्चा कार्यक्रम

बर्दवान जिले के बर्दवान दक्षिण विधानसभा इलाके में सोमवार सुबह भाजपा के चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आम लोगों के सवालों का जवाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दिया . वही मौके पर सांसद सुनील मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप नंदी आदि नेतागण उपस्थित थे. दिलीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से परिवर्तन यात्रा को लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है उससे साफ तौर पर देखा जा रहा है कि राज्य सरकार भाजपा के इस परिवर्तन यात्रा से घबरा गई है.

ममता की बढ़ी परेशानी

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. अब बिहार-यूपी की पार्टी सपा और राजद ने बंगाल में चुनाव लड़ने काएलान कर दिया है. हालांकि दोनों दलों ने टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है.

तृणमूल कांग्रेस ने दिनेश त्रिवेदी पर बोला हमला

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी ने सदन का ‘इस्तेमाल' किया और उन्हें उनके ‘कुटिल' राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का दुरुपयोग करने दिया गया. त्रिवेदी के इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनकी आलोचना की और उन्हें ‘‘ कृतघ्न'' करार दिया वहीं भाजपा ने कहा कि भगवा दल में शामिल होने पर उनका स्वागत किया जाएगा.

tmc की रणनीति

बीजेपी के जय श्री राम के जवाब में टीएमसी ने मां दुर्गा का सहारालिया है. तृणमूल कांग्रेस मां दुर्गा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विवादित पर हमलावर हो गई है. पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर लगातार इसके लिए कैंपेन चला रहे हैं.

कोलकाता में पांच रूपये में भरपेट भोजन लोगों को मिल सकेगा

आज ममता बनर्जी (Mamata banerjee) कई योजनाओं का उद्घाटन करेगी. इनमें मायेर रान्ना योजना (mayer ranna scheme) प्रमुख है, जिसके तहत राजधानी कोलकाता में पांच रूपये में भरपेट भोजन लोगों को मिल सकेगा.

कुल वोटर

विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. चुनावी प्रचार भी जोरों पर है. हालांकि एकबारगी ठहर कर देखा जाये, तो यह विधानसभा चुनाव कई मायनों में अभूतपूर्व होने जा रहा है. जहां वोटरों की तादाद भी अब तक की सर्वाधिक होगी, वहीं बूथों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की गयी है. इस बार मतदाताओं की कुल संख्या 7,32,94,980 है. यानी गत मतदाता सूची से 2.01 फीसदी की बढ़ोतरी. इनमें पुरुषों की तादाद 3,73,66,306 तथा महिलाओं की तादाद 3,59,27,084 है.

वामो-कांग्रेस के मेल से बिगड़ेगा किसका खेल

विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. तृणमूल कांंग्रेस चुनाव के प्रचार में पूरा जोर लगा रही है, वहां भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी बंगाल दौरा कर सत्तारूढ़ पार्टी पर लगातार दबाव बना रहे हैं. इधर, चुनाव के मद्देनजर वाममोर्चा और कांग्रेस ने भी हाथ मिला लिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से त्रिकोणीय होने जा रहा है. लड़ाई तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन के बीच रहेगी. ऐसे में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि वाममोर्चा-कांग्रेस के गठबंधन से किसका खेल बिगड़ सकता है, सत्तारूढ़ तृणमूल या भाजपा का?

सुभेंदु अधिकारी बरसे

बंगाल में चुनाव से पहले बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी पर हमला बोला है. सुभेंदु ने कहा कि ममता दीदी, बंगाल में खेरा जरूर होबे, लेकिन वो खेरा बीजेपी करबे. बता दें कि सुभेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के करीबी नेताओ में से एक रहे हैं.

आईटी सेल का बढ़ा दबदबा

पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि भाजपा ने भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने दल से जोड़ने की मुहिम तेज कर दी है. इसके लिए सोशल मीडिया का तरीका अपनाया जा रहा है. चुनाव में सोशल मीडिया का सहारा युथ को फोकस करने के लिए किया जा रहा है.

सैकड़ों बीजेपी वर्कर टीएमसी में शामिल

भाजपा के डायमंड हार्बर सांगठनिक जिले के तहत विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र के दो व तीन नंबर मंडल के बलाखाली हाट में एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें तृणमूल के करीब 50 स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. ये सभी नेता-कार्यकर्ता कुलेरदाड़ी पूर्व विष्णुपुर के आमगछिया से पहुंचे थे. उनके हाथों में भाजपा का झंडा प्रदेश भाजपा सचिव शर्बरी मुखर्जी ने थमाया

जानिए वजह

बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर रस्साकशी का दौरा जारी है. दोनों धलों के बीच अब तक सीटो शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस के परफॉर्मेंस के कारण सीपीएम अधिक सीट नहीं देना चाहती है.

बीजेपी ने किया थाने का घेराव

भाजपा नेता बाबू मास्टर उर्फ फिरोज कमाल गाजी पर हुए हमले के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने रविवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया. बशीरहाट सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से बशीरहाट के विभिन्न थानों के सामने समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. बशीरहाट सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष तारक घोष ने बताया कि बशीरहाट थाना, मिनाखां, देगंगा, हिंगलगंज, मटिया, हासनाबाद, हाड़ोवा थाना समेत कई थानों के समक्ष कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ विरोध जताया. मालूम हो कि बाबू मास्टर काफी चर्चित नेता हैं.

राजद तृणमूल के बीच बात बेपटरी

बंगाल चुनाव से पहले राजद और टीएमसी के बीच सीटों को लेकर बात बेपटरी हो गई है, जिसके बाद बिहार की विपक्षी पार्टी राजद अब वाममोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गई है. बताया जा रहा है कि इसका एलान भी दो तीन दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. बता दें कि बंगाल में पहले लालू यादव की पार्टी ने टीएमसी को समर्थन देने की घोषणा की थी, मगर बदलती परिस्थितियों के कारण अब राजद वाममोर्चा के साथ जा सकती है.

बीजेपी को झटका

बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक रॉय और प्रदेश कार्यकारिणी एससी मोर्चा के सदस्य सुब्रत रॉय ने पार्टी छोड़ दी है. इसके साथ ही नदिया और डायमंड हॉर्बर जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़ टीएमसी ज्वाइन कर लिया है.

टीएमसी न करे भगवान की राजनीति- दिलीप घोष

बंगाल की सियासी सरगर्मी के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. घोष ने कहा है कि बंगाल में टीएमसी भगवान के नाम पर राजनीति कर रही है.

मायेर रान्ना योजना की शुरूआत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के एलान से पहले राज्य में सियासी सरगर्मी तेज होते जा रही है. राज्य की दो प्रमुख पार्टी टीएमसी और बीजेपी में दलबदल का खेल शुरू हो गया है. वहीं आज ममता बनर्जी कई योजनाओं का उद्घाटन करेगी. इनमें मायेर रान्ना योजना प्रमुख है, जिसके तहत राजधानी कोलकाता में पांच रूपये में भरपेट भोजन लोगों को मिल सकेगा

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version