Bengal Election 2021 : पीएम मोदी की 10 रैली से BJP भेद पाएगी ममता के दक्षिण बंगाल का किला? जानिए चुनाव जीतने के लिए पार्टी की क्या है खास रणनीति

Pm Modi rally, bengal chunav 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले ममता बनर्जी के गढ़ को भेदने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. चुनाव में पार्टी ममता को उनके गढ़ में ही मात देने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैली कराने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की करीब 15-15 रैली कराने की तैयारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2021 1:11 PM

Bengal Election News : बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले ममता बनर्जी के गढ़ को भेदने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. चुनाव में पार्टी ममता को उनके गढ़ में ही मात देने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैली कराने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की करीब 15-15 रैली कराने की तैयारी कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट को अनुसार बंगाल में सत्ता पाने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगा रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के पक्ष में जनाधार बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार बंगाल आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा सूत्रों की मानें, तो चुनाव की घाेषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे.

इसकी रूपरेखा पर जोरदार काम चल रहा है. बताया गया है कि चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में कम से कम 15 जनसभाएं करेंगे. इनमें कम से कम पांच सभाएं अकेले उत्तर बंगाल में होंगी. ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल की सभी सीटें भाजपा की झोली में गयी हैं. इस क्रम को भाजपा विधानसभा चुनाव में भी जारी रखना चाहती है.

इसी प्रकार, प्रधानमंत्री दक्षिण बंगाल में भी लगभग 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि आम चुनाव में उत्तर बंगाल व जंगलमहल की अपेक्षा भाजपा को दक्षिण बंगाल में काफी कम सीटें मिलीं. इसलिए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण बंगाल पर भाजपा पूरा जोर लगा रही है.

दक्षिण बंगाल के कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया व पूर्व मेदिनीपुर में भाजपा की मजबूती के लिए उसके नेता-कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की सभाएं यहां भगवा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ायेंगी. इस संबंध में पार्टी के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि जरूरत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां पर्याप्त जनसभाएं करेंगे. मोदी व शाह के साथ अन्य बड़े नेता भी यहां प्रचार करने आयेंगे.

घोषणा के पहले तीन सभाएं करेंगे पीएम मोदी- गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक दो बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं. 22 फरवरी व 28 फरवरी को वह यहां सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं. सरकारी कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री यहां जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद सात मार्च को प्रधानमंत्री ब्रिगेड में जनसभा में भाषण देंगे

दक्षिण बंगाल 180 सीट- बताया जा रहा है कि दक्षिण बंगाल में लगभल 180 सीट है, जिसमें से वर्तमान में तृणमूल के पास 160 सीट है, बीजेपी की कोशिश है कि इन इलाकों में बड़े मात्रा में सेध लगाया जाए.

Also Read: Bengal Chunav 2021 से पहले ममता की पार्टी ने बदली टिकट देने की रणनीति, अब विधायक बनने के लिए करना होगा आवेदन, जानिए नियम और शर्तें

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version