BJP के नंदीग्राम से प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के लिए प्रचार करने आएंगे PM मोदी, 20 मार्च को कांथी में मेगा रैली
Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘सोनार बांग्ला’ का नारा लेकर उतरी बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिन बाद बंगाल में फिर चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे. पीएम मोदी 18 मार्च को पुरुलिया और 20 मार्च को पूर्वी मेदनीपुर के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं.
Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘सोनार बांग्ला’ का नारा लेकर उतरी बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिन बाद बंगाल में फिर चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे. पीएम मोदी 18 मार्च को पुरुलिया और 20 मार्च को पूर्वी मेदनीपुर के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 18 मार्च को पुरुलिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि, 20 मार्च को पूर्वी मेदनीपुर के कांथी में पीएम मोदी की मेगा रैली होगी.
Also Read: नंदीग्राम का महासंग्राम: 2016 को दोहराने उतरे हैं सेनापति शुभेंदु, महारानी ममता के सामने सफल होगी रणनीति? क्या हैं हॉटसीट के आंकड़े
शुभेंदु अधिकारी के लिए पीएम की रैली
पीएम मोदी ने रैली से एक साथ कई टारगेट पर निशाना लगाने वाले हैं. कांथी में उनकी रैली कई मायनों में खास है. कांथी पूर्वी मेदनीपुर जिला में पड़ता है. इसी जिले में शुभेंदु अधिकारी की सीट नंदीग्राम है. शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से बीजेपी की टिकट पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में हैं. कांथी से शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी टीएमसी सांसद है. बड़ी बात यह है शिशिर अधिकारी बेटे शुभेंदु की जीत के दावे कर रहे हैं. माना जाता है शिशिर अधिकारी 20 मार्च को बड़ा फैसला लेंगे.
Also Read: ममता बनर्जी का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में… प्रशांत और अभिषेक का नाम लेकर BJP दीदी पर हमलावर
बंगाल में पीएम मोदी की 20 मेगा रैली
बंगाल चुनाव में पीएम मोदी 20 मेगा रैली करने वाले हैं. इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड परेड मैदान से हो चुकी है. इन 20 रैलियों से पीएम मोदी सौ से ज्यादा विधानसभा सीट को कवर करने वाले हैं. उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 50-50 रैलियां करने वाले हैं. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी 10 मार्च और शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को नामांकन करने वालें है.