बंगाल चुनाव 2021 : Dinesh Trivedi ही नहीं, ये दिग्गज नेता भी दे चुके हैं ममता बनर्जी को झटका, जानिए

Dinesh trivedi, Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 Update : बताया जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अब बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. 2016 के चुनाव में टीएमसी ने दिनेश त्रिवेदी को चुनाव प्रचार से साइडलाइन कर दिए गए थे, हालांकि उन्होंने तब पार्टी नहीं छोड़ी थी. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी से पहले मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह और सुभेंदु अधिकारी भी पार्टी छोड़ चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2021 3:34 PM

Bengal Chunav 2021 : बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के करीबी नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने संसद में इस्तीफे का ऐलान किया है. दिनेश त्रिवेदी बंगाल टीएमसी के कद्वावर नेता माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) अब बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. 2016 के चुनाव में टीएमसी ने दिनेश त्रिवेदी को चुनाव प्रचार से साइडलाइन कर दिए गए थे, हालांकि उन्होंने तब पार्टी नहीं छोड़ी थी. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी से पहले मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह और सुभेंदु अधिकारी भी पार्टी छोड़ चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक दिनेश त्रिवेदी एक से दो दिनों के भीतर बीजेपी ज्वॉइन (BJP Joins) कर सकते हैं. वे टीएमसी से लगातार अलग-थलग चल रहे थे. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी से पहले भी कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इनमें मुकुल रॉय, शुभेंदु अधिकारी, अर्जुन सिंह और राजीब बनर्जी शामिल हैं.

मुकुल रॉय- मुकुल रॉय टीएमसी के कद्दावर नेता माने जाते थे. उन्हें तृणमूल कांग्रेस का चाणक्य भी कहा जाता था. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले मुकुल रॉय पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए. वर्तमान में मुकुल रॉय बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

सुभेंदु अधिकारी- ममता सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके सुभेंदु अधिकारी बीते दिनों ही टीएमसी को अलविदा कह दिया. सुभेंदु अधिकारी बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल गए हैं. दक्षिण बंगाल मेंं उनका खासा असर माना जाता है.

अर्जुन सिंह- वर्तमान में बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह एक वक्त में ममता बनर्जी के खास सिपहसलार मानेे जाते थे, लेकिन अभिषेक बनर्जी से नाराजगी के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दिया.

राजीब बनर्जी- ममता सरकार में वन मंत्री राजीब बनर्जी कुछ दिनों पहले ही टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल में होगा औवेसी की AIMIM और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन? पीरजादा अब्बास के दावे से सियासी अटकलें तेज

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version