Bengal Vidhan Sabha Chunav Results 2021 Updates: TMC ने 212, BJP ने जीती 78 सीटें, मुस्लिम बहुल मालदा में भगवा दल के 4 उम्मीदवार जीते
West Bengal Assembly Election Results 2021 Updates, Seat Tally : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम करीब-करीब आ चुके हैं. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 141 सीटें जीत चुकी है और 71 सीटों पर उसको बढ़त हासिल है. भाजपा ने 40 सीटें जीत ली हैं और 38 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इस तरह टीएमसी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव हार गयीं हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता है और आइएसएफ के एक उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहा है.
मुख्य बातें
West Bengal Assembly Election Results 2021 Updates, Seat Tally : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम करीब-करीब आ चुके हैं. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 141 सीटें जीत चुकी है और 71 सीटों पर उसको बढ़त हासिल है. भाजपा ने 40 सीटें जीत ली हैं और 38 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इस तरह टीएमसी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव हार गयीं हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता है और आइएसएफ के एक उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहा है.
लाइव अपडेट
मुस्लिम बहुल मालदा में भगवा दल के 4 उम्मीदवार जीते
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम करीब-करीब आ चुके हैं. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 141 सीटें जीत चुकी है और 71 सीटों पर उसको बढ़त हासिल है. भाजपा ने 40 सीटें जीत ली हैं और 38 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इस तरह टीएमसी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव हार गयीं हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता है और आइएसएफ के एक उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहा है.
बेलेघाटा में भाजपा उम्मीदवार का घर जलाया
बोलेघाटा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के घर में आग लगा दी गयी. फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू पाया. तब तक भाजपा उम्मीदवार काशीनाथ विश्वास के मकान का गैरेज और ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से जल गया. भाजपा का आरोप है कि बेलेघाटा के तृणमूल उम्मीदवार परेश पाल के गुंडों ने काशीनाथ के मकान में आग लगायी.
दुनिया की प्रभावशाली हस्ती और देश की सबसे ‘ईमानदार’ राजनेता ममता बनर्जी के बारे में कितना जानते हैं आप?
...और नंदीग्राम में हार गयीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी जब बंगाल और नंदीग्राम में अपनी और तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के जश्न में डूबीं थीं, उसी समय उनके नंदीग्राम से चुनाव हारने और शुभेंदु अधिकारी के जीतने की खबर आयी. इससे पहले ममता को 1200 से अधिक मतों से विजयी घोषित किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान सर्वर डाउन होने की वजह से पूरे मतों की गिनती नहीं हो पायी थी.
केंद्र के खिलाफ आंदोलन की धमकी
बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद उत्साहित ममता बनर्जी ने केंद्र को धमकी दे डाली. कहा कि देश की 140 करोड़ जनता को मुफ्त में वैक्सीन देना होगा. अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी, तो वह अहिंसात्मक आंदोलन शुरू करेंगी.
चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया. मनी पावर, मसल पावर और माफिया पावर का इस्तेमाल हुआ. हमारे खिलाफ आयोग ने बहुत गलत व्यवहार किया.
बंगाल ने देश को बचा लिया, इंसानियत को बचा लिया
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल ने देश को बचा लिया, इंसानियत को बचा लिया. अब हम कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काम करेंगे.
चुनाव जीतने के बाद ममता का पहला बयान
बंगाल के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन, गांवों में 50 हजार फुटबॉल, ममता का एलान
थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी थोड़ी देर में 6 बजे संवाददाताओं को संबोधित करेंगी. इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया.
चुनाव परिणाम आते ही व्हीलचेयर छोड़ अपने पैरों पर खड़ी हुईं ममता
बंगाल चुनाव के परिणाम आने के बाद ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर छोड़ दिया और अपने पैरों पर खड़ी हो गयीं. कालीघाट स्थित अपने आवास पर उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. कहा कि बांग्ला ही पारे. जय बांग्ला. यानी बंगाल ही कर सकता है. उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करें. कोरोना रोकने के लिए अब काम करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
आरामबाग में भाजपा कार्यालय को जलाया
तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद आरामबाग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को जला दिया गया. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थकों ने ही उसके कार्यालय में आग लगायी है.
नंदीग्राम के महासंग्राम में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को दी मात
नंदीग्राम के महासंग्राम में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को आखिरकार मात दे दी. आखिरी तीन राउंड में ममता बनर्जी ने बाजी पलट दी और मेदिनीपुर के भूमिपुत्र को उसी की धरती पर धूल चटा दी.
ममता की सरकार आते ही सिलीगुड़ी में तृणमूल-भाजपा समर्थकों में झड़प
रुझानों में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना दिखने के साथ ही राज्य में कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी एवं तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में झड़प शुरू हो गयी है. दार्जीलिंग जिला के सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा में तृणमूल एवं भाजपा समर्थकों के बीच झड़प को लेकर पूरे इलाके में भारी तनाव देखा गया.
तालडांगरा से टीएमसी उम्मीदवार अरुप चक्रवर्ती
बांकुड़ा जिला के तालडांगरा से टीएमसी उम्मीदवार अरुप चक्रवर्ती चुनाव जीत गये हैं.
अब चुनावी रणनीति नहीं बनायेंगे प्रशांत किशोर
बंगाल चुनाव 2021 में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा एलान कर दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि अब वह चुनावी रणनीति नहीं बनायेंगे. एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में पीके ने कहा कि जो कुछ भी करना था, मैंने बहुत कर लिया. अब कुछ समय के लिए ब्रेक चाहता हूं.
दुर्गापुर पश्चिम से भाजपा के लखन घोरुई 14761 वोट से जीते
दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लखन घोरुई ने 14761 वोट से जीत दर्ज की.
खड़गपुर सदर सीट भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस से छीनी
खड़गपुर सदर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस से छीन ली है. फिल्म स्टार हिरणमय चट्टोपाध्याय ने इस सीट पर 3119 वोट से जीत दर्ज की. उन्होंने तृणमूल के प्रदीप सरकार को पराजित किया.
12 राउंड के बाद शुभेंदु की लीड में आयी कमी
नंदीग्राम विधानसभा सीट पर 12 राउंड की मतगणना के बाद शुभेंदु अधिकारी 4392 वोट से आगे चल रहे हैं. कुछ देर पहले तक वह 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से ममता बनर्जी से आगे चल रहे थे. इस तरह ममता बनर्जी और शुभेंदु के बीच मतों का अंतर बहुत कम रह गया है. तृणमूल को भरोसा है कि आखिरी राउंड तक ममता बनर्जी निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगी.
सेना के रिटायर्ड ऑफिसर ने TMC को दी कड़ी टक्कर
दक्षिण कोलकाता की रासबिहारी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा पिछड़ गये हैं. तृणमूल कांग्रेस के देवाशीष कुमार को 2 हजार से अधिक वोटों की लीड मिल गयी है. हालांकि, दक्षिण कोलकाता में सिर्फ डॉ साहा ही टीएमसी के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
10379 वोट से आगे हैं शुभेंदु अधिकारी
नंदीग्राम में ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से 10,379 वोटों से पीछे चल रही हैं.
‘दीदी ओ दीदी’ करने वाले दादा कहां गये?
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी की लगातार जीत से उत्साहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना शुरू कर दिया. पार्टी की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने पूछा कि दीदी ओ दीदी कहने वाले दादा कहां चले गये? काकोली ने कहा कि यह बंगाल है यार, यहां झूठ नहीं चलता.
Tweet
मालदा जिला में किस पार्टी को कितने वोट
इंगलिश बाजार
तृणमूल - 24,592
भाजपा - 26,478 वोट
संयुक्त मोर्चा - 2,266
चांचल
तृणमूल- 26,942
भाजपा - 11,768
संयुक्त मोर्चा - 4,731
हरिश्चंद्रपुर
तृणमूल कांग्रेस - 24235
भाजपा - 6445
संयुक्त मोर्चा - 4208
मालतीपुर
तृणमूल - 15999
भाजपा - 7877
संयुक्त मोर्चा - 2820
गजोले
तृणमूल- 33986
भाजपा- 23842
संयुक्त मोर्चा - 3887
मालदा
तृणमूल - 49101
भाजपा - 40875
संयुक्त मोर्चा - 11482
मानिकचक
तृणमूल - 22037
भाजपा - 18893
संयुक्त मोर्चा 2389
मोथाबाड़ी
तृणमूल - 34143
भाजपा - 22123
संयुक्त मोर्चा - 6744
वैष्णवनगर
तृणमूल - 16880
भाजपा - 20249
संयुक्त मोर्चा - 7102
हबीबपुर
तृणमूल - 21204
भाजपा - 26831
संयुक्त मोर्चा - 3020
सूजापुर
तृणमूल - 50454
भाजपा - 4902
संयुक्त मोर्चा - 7781
रतुआ
तृणमूल - 21423
भाजपा - 23493
संयुक्त मोर्चा - 1962
पायल खातून निर्दलीय - 1438
ममता के घर समर्थकों का जमावड़ा
ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के हेस्टिंग्स स्थित दफ्तर में वीरानी छायी है. लेकिन, बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि अंतिम राउंड तक इंतजार करें.
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी 14,951 वोटों से आगे
बेहला पश्चिम में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी 14,951 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी को उतारा था.
मालदा की 4 सीट पर भाजपा को बढ़त
मालदा जिला के इंगलिश बाजार, वैष्णवनगर, हबीबपुर और रतुआ में भाजपा को बढ़त हासिल है, तो मालदा, मानिकचक, मोथाबाड़ी, सूजापुर, चांचल, हरिश्चंद्रपुर, मालतीपुर एवं गजोले में तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है.
जलपाईगुड़ी की सभी 7 सीटों पर भाजपा को बढ़त
जलपाईगुड़ी जिला की सभी 7 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना ली है. जिले में धूपगुड़ी (एससी), मयनागुड़ी (एससी), जलपाईगुड़ी (एससी), राजगंज (एससी), डाबग्राम-फुलबाड़ी, माल, और नागराकाटा विधानसभा सीटें हैं.
ममता बनर्जी नंदीग्राम में 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे
नंदीग्राम में 10वें राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है. ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुभेंदु अधिकारी 10 हजार से ज्यादा वोटों से लीड कर रहे हैं. 10वें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद वह ममता बनर्जी से 10,011 वोटों से आगे हैं.
11 राउंड की गिनती के बाद फिर पिछड़े हिरणमय
खड़गपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार हिरणमय चट्टोपाध्याय एक बार फिर पिछड़ गये हैं. तृणमूल उम्मीदवार प्रदीप सरकार ने उन्हें पछाड़ दिया है. प्रदीप को 40246 वोट मिले हैं, तो हिरणमय को 37016 वोट प्राप्त हुए हैं. 11 राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है.
ममता बनर्जी की पार्टी का इकलौता हिंदी भाषी उम्मीदवार पिछड़ा
ममता बनर्जी की पार्टी के इकलौते हिंदी भाषी उम्मीदवार दिलीप यादव पीछड़ गये हैं. पुरसुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे दिलीप को विमान घोष ने पछाड़ दिया है. दिलीप को 12886 वोट मिले हैं और विमान को 13712 वोट.
कोलकाता में तृणमूल की जीत का जश्न शुरू
बंगाल की राजधानी कोलकाता की सड़कों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न शुरू हो गया है. रुझानों में जैसे ही पार्टी ने 200 का आंकड़ा पार किया, नेता और कार्यकर्ता हरा अबीर लगाकर और झंडा लेकर सड़कों पर उतर आये. हालांकि, ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट पर अब भी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं. उनकी हार का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है.
तृणमूल 200 के पार, नंदीग्राम में अब भी ममता बनर्जी पीछे
तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. 292 सीटों के रुझान के मुतबिक, ममता बनर्जी की पार्टी 206 सीटों पर जीतती दिख रही है, तो भाजपा 83 सीट पर आगे है. संयुक्त मोर्चा 1 और 2 सीट पर निर्दलीय को बढ़त है. एक सीट पर झारखंड की आजसू पार्टी आगे है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी अब भी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रहीं हैं.
वोटों की गिनती के बीच कोलकाता के इस काउंटिंग सेंटर के भीतर गूंजा 'जय बांग्ला' और 'Khela Hobe' का नारा
6 राउंड के बाद भी ममता पर शुभेंदु की बढ़त बरकरार
6 राउंड की गिनती के बाद भी ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी की बढ़त बरकरार है. तृणमूल सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 7,262 वोट से पीछे चल रही हैं.
Tweet
अग्निमित्रा पाल ने सायोनी घोष पर बढ़त बनायी
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री और तृणमूल उम्मीदवार सायोनी घोष पर बढ़त बना ली है. आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से अब अग्निमित्रा पाल 2694 वोट से आगे चल रही हैं.
मंतेश्वर में भाजपा उम्मीदवार ने तृणमूल पर बढ़त बनायी
मंतेश्वर में भाजपा उम्मीदवार ने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी पर बढ़त बना रकी है. यहां बीजेपी को अब तक 8011 वोट मिले हैं, जबकि टीएमसी को 7303 और माकपा को 1556 वोट मिले हैं.
हिरणमय चट्टोपाध्याय ने और बढ़त बनायी
हिरणमय चट्टोपाध्याय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर तीन राउंड की गिनती के बाद 4455 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. सुबह वह पिछड़ गये थे.
भाजपा की भारती घोष को हुमायूं कबीर ने पीछे छोड़ा
पुलिस सेवा की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले दो आइपीएस डेबरा से चुनाव लड़ रहे थे. यहां चार चरणों की गिनती के बाद तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हुमायूं कबीर ने भाजपा की भारती घोष को 3700 वोट से पछाड़ दिया है.
भाजपा के हिरणमय चट्टोपाध्याय को खड़गपुर सदर में मिली बढ़त
खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एक्टर से नेता बने हिरणमय चट्टोपाध्याय को बढ़त मिल गयी है. वह 688 वोट से आगे चल रहे हैं.
रुझानों में तृणमूल कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत के करीब
तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई बहुमत के करीब पहुंच चुकी है. भाजपा 96 सीट पर आगे है. सभी 292 सीटों के रुझान के बाद टीएमसी 193 सीट पर आगे चल रही है. संयुक्त मोर्चा 1 और 2 सीट पर निर्दलीय को बढ़त है.
शीतलकुची में तृणमूल को बढ़त, सिलीगुड़ी में पिछड़ गये अशोक भट्टाचार्य
कूचबिहार के शीतलकुची में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को बढ़त हासिल हो गयी है, जबकि सिलीगुड़ी में लेफ्ट के बड़े नेता अशोक भट्टाचार्य पीछे चल रहे हैं.
झारखंड की आजसू पार्टी को बंगाल में बढ़त
झारखंड की आजसू पार्टी को बंगाल की एक विधानसभा सीट पर बढ़त मिली है. सुदेश महतो की पार्टी के उम्मीदवार पुरुलिया के बाघमुंडी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं.
तृणमूल को 49 फीसदी वोट और भाजपा को 36.7 फीसदी
तृणमूल कांग्रेस को अब तक 49 फीसदी वोट हासिल हो चुके हैं. भाजपा को उससे 12 फीसदी से भी कम 36.7 फीसदी वोट अब तक प्राप्त हुए हैं. माकपा को 4.3 फीसदी, अन्य को 4.4 फीसदी, बीएसपी को 0.41 फीसदी, 2.76 फीसदी वोट मिले हैं. 1.14 फीसदी लोगों ने नोटा दबाया है.
292 में 194 सीट पर आगे तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस 200 सीट की ओर अग्रसर है. भाजपा 93 सीट तक आ गयी है. सभी 292 सीटों के रुझान के बाद टीएमसी 194 सीट पर आगे चल रही है.
दो राउंड की गिनती के बाद मंत्री असीम पात्रा आगे
दो राउंड की गिनती खत्म होने के बाद बंगाल के मंत्री असीम पात्रा भाजपा के उम्मीदवार तुषार कुमार मजुमदार से आगे चल रहे हैं. दोनों राउंड में उन्होंने तुषार पर बढ़त बनायी है.
घर से निकले शुभेंदु अधिकारी, हल्दिया रवाना
कई राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी पर बढ़त बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी अपने घर शांतिकुंज से निकले. वह हल्दिया के लिए रवाना हो गये हैं.
तृणमूल कांग्रेस 200 सीट की ओर, ममता अब भी पीछे
तृणमूल कांग्रेस 200 सीट की ओर अग्रसर है. भाजपा 100 सीट तक सिमट गयी है. सभी 292 सीटों के रुझान के बाद टीएमसी 187 सीट पर आगे चल रही है, भाजपा को 100 सीटों पर बढ़त है. नंदीग्राम में तीसरे राउंड में भी ममता बनर्जी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं.
भाजपा के तीन सांसद पीछे चल रहे हैं
भाजपा के तीन सांसद बाबुल सुप्रियो, स्वपन दासगुप्ता और लॉकेट चटर्जी पीछे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो टालीगंज में 14 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पिछड़ गये हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर बनायी 8016 वोट की बढ़त
तृणमूल को शुरुआती रुझान में बहुमत
तृणमूल कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. 267 सीटों के रुझान में टीएमसी को 147 सीट पर बढ़त मिल गयी है.
काउंटिंग के बीच हालिशहर में तृणमूल कार्यकर्ता के घर बमबाजी
दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम में भाजपा को बढ़त
दुर्गापुर पूर्व विधानसभा
TMC :- 5014
BJP :- 5154
CPM :- 1120
पांडेश्वर विधानसभा
TMC :- 2954
BJP :- 3826
CPM :-1120
मयना में तृणमूल को बढ़त
पूर्वी मेदिनीपुर के मयना विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार संग्राम कुमार दोलुई 600 वोट से आगे चल रहे हैं.
बांकुड़ा यूनिवर्सिटी के पांच केंद्रों में मतगणना शुरू नहीं हुई
पूर्वस्थली दक्षिण में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी स्वपन देवनाथ आगे
पूर्वस्थली दक्षिण में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी स्वपन देवनाथ आगे
तृणमूल-2845
भाजपा-2677
कांग्रेस-446
258 सीटों के रुझान में TMC 136 और BJP 116 पर आगे, नंदीग्राम में ममता बनर्जी 3400 से ज्यादा वोटों से पीछे
256 सीटों के रुझान में TMC 131 और BJP 119 पर आगे, नंदीग्राम में ममता बनर्जी 3400 से ज्यादा वोटों से पीछे
246 सीटों के रुझान में TMC 129 और BJP 120 पर आगे, नंदीग्राम में ममता बनर्जी 3400 से ज्यादा वोटों से पीछे
246 सीटों के रुझान में TMC 125 और BJP 117 पर आगे, नंदीग्राम में ममता बनर्जी पीछे
नंदीग्राम में ममता बनर्जी पिछड़ीं, भवानीपुर में शोभनदेव को बढ़त, TMC 112, तो BJP 94 सीट पर आगे
नंदीग्राम में हार जायेंगी ममता बनर्जी!
पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी काफी देर से शुभेंदु अधिकारी से 1497 वोट से पीछे चल रही हैं. यहां 17 राउंड की गिनती होगी. बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. 211 सीटों के शुरुआती रुझान में TMC 112, तो BJP 94 सीटों पर आगे चल रही है.
211 सीटों के रुझान में तृणमूल को 112 और भाजपा को 94 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 5 सीट पर आगे
नंदीग्राम में ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी ने पछाड़ा
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिला में स्थित राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में ममता बनर्जी काफी देर से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं. यहां के तृणमूल नेताओं की टेंशन बढ़ गयी है.
198 सीटों के रुझान में तृणमूल को 99 और भाजपा को 94 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 5 सीट पर आगे
194 सीटों के रुझान में तृणमूल को 99 और भाजपा को 91 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 4 सीट पर आगे
184 सीटों के रुझान में तृणमूल को 93 और भाजपा को 87 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 4 सीट पर आगे
175 सीटों के रुझान में तृणमूल को 90 और भाजपा को 81 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 4 सीट पर आगे
171 सीटों के रुझान में तृणमूल को 80 और भाजपा को 78 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 4 सीट पर आगे
खड़गपुर सदर में भाजपा उम्मीदवार हिरणमय चटर्जी पिछड़े, तृणमूल उम्मीदवार को मिली बढ़त
रानीगंज, केशियारी में भाजपा को बढ़त
करनदिघी और हेमताबाद में तृणमूल उम्मीदवारों को बढ़त
रघुनाथपुर, पुरुलिया में भाजपा आगे
142 सीटों के रुझान में तृणमूल को 73 और भाजपा को 66 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 3 सीट पर आगे
बंगाल में 138 सीटों के रुझान में तृणमूल को 70 और भाजपा को 65 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 3 सीट पर आगे
बीरभूम के लाभपुर में तृणमूल उम्मीदवार आगे
बंगाल में 131 सीटों के रुझान में तृणमूल को 65 और भाजपा को 63 सीट पर बढ़त, संयुक्त मोर्चा 3 सीट पर आगे
100 सीटों के रुझान आये, 53 पर तृणमूल और 47 पर भाजपा को बढ़त
बंगाल में 100 सीटों के रुझान आ गये हैं. इनमें से 53 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को बढ़त मिली है, जबकि 47 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
मतदानकर्मी की तबीयत बिगड़ी
दक्षिण 24 परगना में एक मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया.
बीरभूम के हानसन विधानसभा सीट पर संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस प्रार्थी मिल्टन रशीद को बढ़त
उत्तर 24 परगना की 33 विधानसभा सीटों पर 236 उम्मीदवार
उत्तर 24 परगना की 33 विधानसभा सीटों पर 236 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला आज हो जायेगा. मतगणना में 2,668 कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को लगाया गया है. इसके लिए 1,239 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. भाटपाड़ा में सबसे कम 15 राउंड की गिनती होगी, जबकि बनगांव दक्षिण (एससी) सीट के लिए 25 राउंड में गिनती की जायेगी.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू, ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था
पूर्वी बर्दवान के मंगलकोट में TMC, मेमारी में BJP आगे
बीरभूम की 4 सीट पर भाजपा को बढ़त
बीरभूम जिला में तीन विधानसभा सीट पर भाजपा को बढ़त मिल गयी है. सिउड़ी, मुराराई, नलहाटी में तृणमूल आगे और दुबराजपुर में भाजपा के उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं.
बंगाल की 292 सीट पर मतगणना शुरू
बंगाल की 292 सीटों पर मतगणना शुरू हो गयी है. सबसे पहले बैलट वोटों की गिनती की जा रही है.
Tweet
बंगाल में काउंटिंग की तैयारी पूरी
Tweet
कोरोना निगेटिव के बगैर मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं
राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट सुबह से ही मतगणना केंद्र पहुंचने लगे. कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बगैर पुलिस और प्रशासन ने किसी को मतगणना केंद्र में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी.
Nandigram LIVE: बंगाल का सबसे बड़ा दंगल नंदीग्राम में, शुभेंदु की सत्ता रहेगी या ममता बनर्जी ले पाएँगी बदला? देखें रिजल्ट का Latest Update
नंदीग्राम समेत 16 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 6 केंद्र
हल्दिया गवर्नमेंट स्पांसर्ड हायर सेकेंड्री स्कूल में नंदीग्राम, हल्दिया और महिषादल विधानसभा की मतगणना होगी. तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है. पूर्वी मेदिनीपुर में नंदीग्राम समेत 16 विधानसभा सीट की मतगणना के लिए कुल 6 सेंटर बनाये गये हैं. ये छह केंद्र हल्दिया गवर्नमेंट स्पांसर्ड स्कूल, कोलाघाट केटीपीपी हाई स्कूल एवं कोलाघाट इंजीनियरिंग कॉलेज, कांथी प्रभात कुमार कॉलेज, एगरा झाटूलाल हाई स्कूल और बाजकुल मिलनी महाविद्यालय में बनाये गये हैं.
बेहला पश्चिम में कौन जीत रहा? तृणमूल का ‘घोरेर छेले’ पार्थ चटर्जी या बीजेपी की अभिनेत्री उम्मीदवार श्रावंती चटर्जी
29 अप्रैल को संपन्न हुआ था मतदान
बंगाल चुनाव 2021 के आठवें और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ था. इस दिन 4 जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मालदा जिला की 6. बीरभूम की सभी 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता उत्तर की सभी 7 विधानसभा सीटों पर इस दिन चुनाव कराये गये.
सातवें चरण में 5 जिलों की 34 सीट पर वोट
सातवें चरण में 5 जिलों की 36 सीटों पर वोट होना था, लेकिन दो उम्मीदवारों के निधन की वजह से 34 सीटों पर ही मतदान कराये गये. मालदा जिला की 6, मुर्शिदाबाद की 9, पश्चिमी बर्दवान की सभी 9, दक्षिण दिनाजपुर की सभी 6 और कोलकाता दक्षिण की सभी 4 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग हुई.
छठे चरण में 43 सीट पर हुए चुनाव
छठे चरण में 43 सीटों पर चुनाव कराये गये. जिन 43 सीटों पर चुनाव हुए वे चार जिलों में थे. उत्तर 24 परगना की 17, पूर्वी बर्दवान की 8, नदिया की 9 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
6 जिलों की 45 सीटों पर पांचवें चरण में हुआ वोट
6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में वोटिंग हुई थी. इसमें उत्तर 24 परगना जिला की 16, दार्जीलिंग की सभी 5 एवं जलपाईगुड़ी की सभी 7 सीटों के अलावा नदिया की 8, पूर्वी बर्दवान की 8 और कलिम्पोंग की एक विधानसभा सीट पर वोट कराये गये थे.
चौथे चरण में 44 सीटें
बंगाल चुनाव 2021 के चौथे चरण में 5 जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए 10 अप्रैल को मतदान हुआ. हावड़ा जिला की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, हुगली जिला की 10, अलीपुरदुआर की सभी 5 सीटों के अलावा कूचबिहार जिला की सभी 9 सीटों पर एक दिन में ही वोटिंग करा लिये गये.
तीसरे चरण में इन तीन जिलों में हुई थी वोटिंग
तीसरे चरण में 3 जिलों की कुल 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इनमें हावड़ा जिला की 7, हुगली जिला की 8 एवं दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 4 जिलों की 30 सीटों पर हुई वोटिंग
दूसरे चरण में बांकुड़ा जिला की 8, पश्चिमी मेदिनीपुर की 9, पूर्वी मेदिनीपुर की 9 और दक्षिण 24 परगना की 4 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान कराया गया.
पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर 27 मार्च को हुआ था मतदान
पुरुलिया जिला की सभी 9, बांकुड़ा जिला की 4, झारग्राम जिला की सभी 4, पश्चिमी मेदिनीपुर की 6 और पूर्वी मेदिनीपुर की 7 सीटों पर पहले चरण में 27 मार्च को मतदान कराये गये थे.
दीदी ओ दीदी, चंडी पाठ और हिंदू-मुसलमान, नेताओं की जुबान और बंगाल का संग्राम
बंगाल चुनाव : एक नजर में
कुल विधानसभा सीट : 294
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें - 68
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें - 16
आम मतदाता - 7,32,94,980
सर्विस वोटर - 1,12,642
एनआरआई मतदाता - 210
कुल मतदाता - 7,34,07,832
मतदान केंद्र - 1,01,916
Bengal Results 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021, कोरोना वायरस और भ्रष्टाचार
मतगणना से पहले विजय जुलूस पर भाजपा ने कही ये बात
पश्चिम बंगाल में मतगणना शुरू होने से पहले बंगाल भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश का पालन करते हुए पार्टी विजय जुलूस नहीं निकालेगी. कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि कोरोना नियमों का पालन करें और अपनी शक्ति का इस्तेमाल जरूरतमंद और मुश्किल में घिरे लोगों की मदद करने में लगायें.
Tweet
कब, कितने वोट पड़े
27 मार्च को प्रथम चरण के चुनाव में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी, सातवें चरण में 76.90 फीसदी और आठवें चरण में 78.32 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
8 चरणों में 292 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
पहले चरण में 27 मार्च को 5 जिलों की 30 सीटों पर, दूसरे चरण में 4 जिलों की 30, तीसरे चरण में 3 जिलों की 31, चौथे चरण में 5 जिलों की 44, पांचवें चरण में 6 जिलों की 45, छठे चरण में 4 जिलों की 43, सातवें चरण में 5 जिलों की 36 और आठवें चरण में 4 जिलों की 35 सीटों पर चुनाव कराये गये थे.
8 चरणों में हुआ चुनाव
27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग हुई, 1 अप्रैल को दूसरे, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें एवं अंतिम चरण का चुनाव हुआ.
Bengal Election Results 2021 LIVE: कोरोना संकट के बीच बंगाल विधानसभा की 292 सीटों की मतगणना 23 जिलों में 108 काउंटिंग सेंटर्स पर शुरू होने वाली है. इवीएम खुलते ही रुझान आने लगेंगे. चुनाव आयोग ने काउंटिंग के लिए केंद्रीय बलों की 256 कंपनियां, 292 ऑब्जर्वर तैनात किये हैं. तृणमूल कांग्रेस जीती, तो पीएम मोदी के खिलाफ ममता बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा चेहरा बन जायेंगी. हारीं, तो उनकी पार्टी टूट सकती है. दूसरी तरफ, बीजेपी को भरोसा है कि मोदी का मैजिक चलेगा. बीजेपी सरकार बनेगी. 24 जिलों की सभी सीटों के परिणाम जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
Posted By: Mithilesh Jha