बीरभूम हिंसा को लेकर बंगाल विधानसभा में मारपीट, BJP-TMC विधायक भिड़े, वीडियो आया सामने
Bengal Vidhan Sabha Scuffle News and Video : बीरभूम हिंसा को लेकर बंगाल विधानसभा में मारपीट हुई. डॉ. सुकांत मजूमदारी ने घटना का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र इतने निचले स्तर पर आ गई है.
Bengal Vidhan Sabha Scuffle News : बीरभूम हिंसा को लेकर बंगाल विधानसभा में सोमवार को हाथापाई हुई. मामले में शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 5 विधायक को सस्पेंड कर दिया गया. जानकारी के अनुसार यहां भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हुई है. खबरों की मानें बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) और TMC विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच मारपीट हुई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार झगड़े में असित मजूमदार घायल हो गये हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है.
पांच विधायक निलंबित
टीवी रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी समेत पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग करने पर विधायकों के बीच कहासुनी. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.
West Bengal | 5 BJP MLAs including Suvendu Adhikari suspended from the Assembly, until further notice, following a clash between TMC & BJP MLAs on the floor of the House over Birbhum violence.
— ANI (@ANI) March 28, 2022
भाजपा ने विधानसभा से वॉकआउट किया
पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने अशोभनीय आचरण के कारण 2022 के आगामी सभी सत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों को निलंबित किया गया है. हंगामे के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 25 भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया और दावा किया कि सदन के अंदर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों द्वारा उनकी पार्टी के कई विधायकों के साथ मारपीट की गई.
तृणमूल कांग्रेस ने क्या कहा
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा, विधानसभा में अराजकता फैलाने के लिए नाटक कर रही है. उन्होंने कहा कि सदन में हमारे कुछ विधायक घायल हो गए हैं. हम भाजपा के इस कृत्य की निंदा करते हैं.
TMC के विधायकों ने भाजपा के विधायकों को मारा
बीरभूम घटना को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे पर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, उनके गुंडे और पुलिस के ख़िलाफ़ हमारा मार्च है. इसको लेकर हम स्पीकर के पास भी जाएंगे. बंगाल में जो हालत है उसको लेकर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन का आखिरी दिन होने के चलते हमने राज्य के क़ानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. ऐसा न होने के बाद संवैधानिक तरीके से विरोध किया जिसके बाद सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और TMC के विधायकों ने हमारे (भाजपा के) विधायकों को मारा.
A new low for democracy in West Bengal.
TMC MLAs assaulted BJP MLAs inside the assembly on demanding the discussion on Rampurhat massacre.
Political violence, murders, rapes and appeasement is increasing in Bengal under @MamataOfficial govt with each passing day. pic.twitter.com/Xtmk19Y4p1
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) March 28, 2022
सुकांत मजूमदारी ने ट्वीट किया वीडियो
डॉ. सुकांत मजूमदारी ने घटना का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र इतने निचले स्तर पर आ गई है. रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग की गई. इसपर भाजपा विधायकों पर टीएमसी विधायकों ने हमला कर दिया और मारपीट भी की. बंगाल में राजनीतिक हिंसा, हत्या, बलात्कार और तुष्टीकरण चरम पर पहुंच चुका है. ममता सरकार इसके लिए दोषी है.
Posted By : Amitabh Kumar