Loading election data...

इधर हिंसा का जायजा लेने पहुंची MHA की टीम, उधर बंगाल में दो BJP कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या

Bengal Violence News: पश्चिम बंगाल में चुनावी रिजल्ट के बाद हिंसा की घटनाएं जारी है. इसी बीच बंगाल में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की खबर सामने आई है. बीजेपी का दावा है कि पश्चिम बंगाल में दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. राज्य के कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों को जलाने का दावा भी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 11:22 AM
an image

Bengal Violence News: पश्चिम बंगाल में चुनावी रिजल्ट के बाद हिंसा की घटनाएं जारी है. इसी बीच बंगाल में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की खबर सामने आई है. बीजेपी का दावा है कि पश्चिम बंगाल में दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. राज्य के कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों को जलाने का दावा भी किया गया है.

बीजेपी का कहना है कि पूर्व बर्दवान के केतुग्राम में 22 साल के बलराम माजी पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया. इस हमले में बीजेपी कार्यकर्ता बलराम माजी की हत्या कर दी गई. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता विश्वजीत महेश की हत्या करने का भी आरोप लगाया गया है. बीजेपी ने दोनों कार्यकर्ताओं की तसवीरें जारी करके टीएमसी पर पश्चिम बंगाल में अस्थिरता और हिंसा फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

Also Read: ‘बंगाल में कोरोना संकट के पीछे BJP’, ममता की बंगाल आने पर RTPCR निगेटिव रिपोर्ट लाने की हिदायत
बीजेपी ने टीएमसी के गुंडों पर लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा से राजधानी कोलकाता भी अछूता नहीं है. कोलकाता के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी कैंडिडेट रिंकू तस्कर के घर पर हमले की भी खबर सामने आई है. बताया जाता है कि टीएमसी के गुंडों ने घर में लूटपाट भी की है. यहां तक कि सामानों को लेकर भाग गए. बीजेपी का दावा है कि उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां और बामनपुकुर इलाके में करीब पांच सौ बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले करके उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के गुंडों की धमकी से बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर हुए हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल में ‘राष्ट्रपति शासन’, कोलकाता में MHA की टीम, हिंसा की रिपोर्ट देने का मिला है निर्देश
हिंसा के शिकार लोगों के परिजनों को मुआवजा

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम राज्य के दौरे पर है. दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के दौरे पर दावा किया था कि चुनाव रिजल्ट निकले के बाद जारी हिंसा में कम से कम 16 बीजेपी समर्थकों की हत्या की गई है. टीएमसी के गुंडों की धमकियों से डरकर एक लाख से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं. जबकि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हिंसा पर सख्ती बरतते हुए हिंसा के शिकार लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है.

Exit mobile version