गृह मंत्रालय की टीम की राज्यपाल के साथ बैठक, बंगाल में जारी हिंसा पर बातचीत, केंद्र को सौंपेगी रिपोर्ट

Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल में रिजल्ट के बाद जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम बंगाल दौरे पर पहुंची है. शुक्रवार को टीम ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और राज्य में जारी हिंसा से जुड़ी जानकारी ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम की बैठक में बातचीत का मुद्दा क्या रहा, इसका खुलासा नहीं हो सका है. सूत्रों की मानें तो राज्य में जारी हिंसा को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. बता दें बंगाल में हिंसा को लेकर राज्यपाल से गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 4:15 PM

Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल में रिजल्ट के बाद जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम बंगाल दौरे पर पहुंची है. शुक्रवार को टीम ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और राज्य में जारी हिंसा से जुड़ी जानकारी ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम की बैठक में बातचीत का मुद्दे क्या रहे, इसका खुलासा नहीं हो सका है. सूत्रों की मानें तो राज्य में जारी हिंसा को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में रिजल्ट के बाद हिंसा को लेकर राज्यपाल से गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है.

Also Read: इधर हिंसा का जायजा लेने पहुंची MHA की टीम, उधर बंगाल में दो BJP कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या
राज्यपाल के साथ टीम की एक घंटे बैठक

राज्यपाल जगदीप धनखड़ के ऑफिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दस बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय बैठक करने राजभवन पहुंची थी. टीम ने राज्यपाल के साथ करीब एक घंटे बैठक की. इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी और डीजी वीरेंद्र के साथ भी मीटिंग की थी. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने हिंसा पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी थी. बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में बंगाल हिंसा पर रिपोर्ट सौपेंगी.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1390548091116285953
राज्य सरकार ने केंद्र को नहीं भेजी रिपोर्ट

कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद शुरू हुई हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर जानकारी ली थी. 5 मई को शपथ ग्रहण के बाद भी राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी को हिंसा पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से हिंसा को लेकर रिपोर्ट की मांग की थी. राज्य सरकार ने रिपोर्ट देने में आनकानी की. जिसके बाद चार सदस्यीय विशेष टीम को बंगाल भेजा गया है.

Also Read: हिंसा और BJP VS TMC, केंद्रीय राज्यमंत्री की गाड़ी पर हमले में ‘इंसाफ’, आम मतदाताओं को कब मिलेगी मदद?
चुनावी नतीजों के बाद हिंसा में 16 की मौत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकलने के बाद हुई हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है. इन घटनाओं के पीछे टीएमसी समर्थकों को हाथ बताया जाता है. बीजेपी का दावा है टीएमसी के गुडों ने बीजेपी समर्थकों की बेरहमी से हत्या की है. जबकि, टीएमसी ने बीजेपी पर राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. 5 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बंगाल दौरे पर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी. इसके साथ बंगाल से हिंसा की राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करने का संकल्प कार्यकर्ताओं-समर्थकों के साथ लिया था.

Next Article

Exit mobile version