हावड़ा (जे कुंदन): तीसरी बार बंगाल की बागडोर संभालते ही ममता बनर्जी ने ताबड़तोड़ कई फैसले कर लिये हैं. खासकर कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए उन्होंने लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया. मेट्रो रेल की सेवाएं घटा दीं. बंगाल आने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया.
ममता बनर्जी की सरकार के आदेश के बाद पूरे राज्य में गुरुवार से लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद है. हालांकि, दूरगामी ट्रेनों को बंद करने पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से बंगाल आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 की टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट (आरटी-पीसीआर) का प्रमाण पत्र साथ में रखना अनिवार्य कर दिया है.
यह जांच रिपोर्ट यात्रा शुरू होने के 72 घंटे पहले का होना चाहिए. अगर ये रिपोर्ट आपके पास नहीं होगी, तो आपको यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी. इस बाबत राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा को एक पत्र लिखा है. राज्य सरकार ने रेल मंत्रालय से गुजारिश की है कि यात्रा शुरू करने के पहले दूरगामी ट्रेनों से बंगाल पहुंचने वाले यात्रियों के कोविड रिपोर्ट जरूर देखी जाये.
Also Read: बंगाल में हिंसा बेलगाम, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण पर पश्चिमी मेदिनीपुर में हमला, Video वायरल
कहा है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं होने पर उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिले. राज्य सरकार से पत्र मिलने के बाद पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे ने दूरगामी यात्रियों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. स्टेशन में व यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर रेलवे ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
-
कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट (आरटी-पीसीआर) का प्रमाण पत्र साथ में रखना अनिवार्य है
-
वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
-
स्टेशन में आने वाले व स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग द्वार होंगे
-
मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड होना अनिवार्य है
-
सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच होगी. कोरोना के लक्षण पाये जाने पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी
-
यात्रियों के लिए मास्क पहनना व साथ में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा
-
यात्रा खत्म होने के बाद 7 दिन तक अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा. लक्षण पाये जाने पर कोरोना सेंटर में जाकर जांच कराना जरूरी
Also Read: बंगाल के 21.79 लाख किसानों मिलेंगे 18-18 हजार रुपये! ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
Posted By: Mithilesh Jha