पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धापा स्थित जयहिंद जल प्रकल्प की पाइपलाइनों की मरम्मत की वजह से शनिवार को दक्षिण कोलकाता के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में कोलकाता नगर निगम द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. अधिसूचना के अनुसार कोलकाता के कुल 18 वार्ड में दो दिसंबर को जलापूर्ति बंद रहेगी. जानकारी के अनुसार दो दिसंबर सुबह 10 बजे से रविवार तीन दिसंबर की सुबह 10 बजे तक वार्डों में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जायेगी.
मोटे व्यास वाले वाल्वों, इलेक्ट्रो मैकेनिकल उपकरणों, एचटी पंपों और पाइपलाइनों के आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए जलापूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि तीन दिसंबर सुबह से शुद्ध पानी की आपूर्ति फिर से शुरू की जायेगी.गौरतलब है कि जयहिंद जल प्रकल्प से जीजे खान बूस्टर पंपिंग स्टेशन, आनंदपुर बूस्टर पंपिंग स्टेशन, पाटूली बूस्टर पंपिंग स्टेशन, जीएस बोस बूस्टर पंपिंग स्टेशन, तेलीपाड़ा बूस्टर पंपिंग स्टेशन, सीएन राय रोड बूस्टर पंपिंग स्टेशन, मुकुंदपुर बूस्टर पंपिंग स्टेशन व तपसिया बूस्टर पंपिंग को जलापूर्ति की जाती है. पर मरम्मत कार्य की वजह से इन बूस्टर पंपिंग स्टेशनों को पानी नहीं मिलेगा.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा : कुछ पापी दर्शकों के पहुंचने से फाइनल में हारा भारत
इस वजह से दक्षिण कोलकाता के मुकुंदपुर, पाटूली, गरिया, हाटगछिया, मेट्रोपॉलिटन तपसिया, धापा स्थित चाइना टाउन अरुपोटा और दुर्गापुर, बाघाजतिन, न्यू गरिया, वैष्णवघाट, कसबा स्थित रामलाल बाजार, संतोषपुर, अजयनगर, पंचन्ना ग्राम, पंचसायेर सहित दक्षिण कोलकाता के कई इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था ठप रहेगी. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 57, 58, 66, 67, 91, 92, 99, 100, 101, 102, 103, 104, 105, 106, 107, 108, 109 और 110 में जलापूर्ति ठप रहेगी.