29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Weather Forecast : बंगाल की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवात हामून, तेज हवा के साथ कई जिलों में भारी बारिश

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में बारिश शुरू हो गयी है. नवमी के दौरान दक्षिण कोलकाता के कई इलाकों में बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता के अलावा दक्षिण 24 परगना, उत्तरी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के सोमवार शाम तक चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.इस चक्रवाती तूफान ( Cyclonic storm) को ‘हामून’ कहा जाएगा, जो ईरान द्वारा दिया गया नाम है. बुलेटिन के मुताबिक, रविवार रात को उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के बाद गहरे दबाव वाला यह क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप से लगभग 400 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है. अगले 12 घंटों में, इसके एक गहरे दबाव में बदलने की उम्मीद है. अगले 12 घंटों के दौरान दबाव के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों की ओर तीन दिनों में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है.


कोलकाता में बारिश जारी

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में बारिश शुरू हो गयी है. नवमी के दौरान दक्षिण कोलकाता के कई इलाकों में बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता के अलावा दक्षिण 24 परगना, उत्तरी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. सोमवार दोपहर 12 बजे तक मौसम बुलेटिन में दो घंटे के भीतर बारिश की संभावना जताई गई थी. इसके बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई है.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी
दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना

नवमी से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है अलीपुर ने पहले ही बता दी थी. बंगाल की खाड़ी में सोमवार शाम तक इस निम्न दबाव से चक्रवात बनने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव से कोलकाता समेत कुछ इलाकों में नवमी से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुरूप महानगर में बारिश शुरू हो गयी है.

Also Read: WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
चक्रवात का नाम हामून

यदि यह चक्रवात में तब्दील होता है, तो इसे ‘हामून’ कहा जाएगा. यह नाम ईरान ने दिया है. मछुआरों को 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने किसानों को तैयार धान की फसल 23 अक्टूबर तक काटने की सलाह दी है. तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जो मछुआरे गहरे समुद्र में थे, उन्हें तट पर लौटने की सलाह दी गई है.

Also Read: Bengal Weather Forecast :नवमी से मौसम में बदलाव के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिले भीगेंगे बारिश से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें