Bengal Weather Forecast : वीकेंड पर मौसम में बड़ा बदलाव, कहीं छाये रहेंगे बादल तो कहीं बरसेंगे मेघा

सप्ताहांत में तटीय जिलों में मौसम बदल सकता है. कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. चक्रवात सर्दी की राह में कांटा बनता जा रहा है. सिर्फ सुबह और शाम को सर्दी का एहसास होगा. चक्रवाती तूफान बनने के बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

By Shinki Singh | November 30, 2023 2:59 PM

पश्चिम बंगाल में ठंड ने दस्तक दिया है इस बीच निम्न दबाव का अनुमान है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में तापमान 20 डिग्री से ऊपर रहेगा. पश्चिमी जिलों में भी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. फिलहाल अगले पांच से सात दिनों तक सर्दी के बढ़ने की कोई संभावना नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव गुरुवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व में केंद्रित होगा. शनिवार को यह चक्रवाती तूफान बन जाएगा. जिसका नाम मिगजौम है. यह नाम म्यांमार द्वारा दिया गया है. यह पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर हो सकता है. चक्रवाती तूफान बनने के बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. उसके बाद यह रास्ता भी बदल सकता है.


चक्रवात सर्दी की राह में बनता जा रहा है कांटा

मालूम हो कि चक्रवात आंध्र प्रदेश के तट से बांग्लादेश से टकरा सकता है. हालांकि, ओडिशा और आंध्र तट की ओर भी भूस्खलन की संभावना है. सप्ताहांत में तटीय जिलों में मौसम बदल सकता है. कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. चक्रवात सर्दी की राह में कांटा बनता जा रहा है. सिर्फ सुबह और शाम को सर्दी का एहसास होगा.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा : कुछ पापी दर्शकों के पहुंचने से फाइनल में हारा भारत
कोलकाता में आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल

इस बीच कोलकाता में पारा बीस डिग्री से ऊपर चढ़ गया. अभी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रात का तापमान बढ़ेगा. दिन के तापमान में कमी आएगी. सुबह का न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री है. अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री रहेगा. सप्ताह के अंत तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग में हल्की बारिश का अनुमान है. पहाड़ी इलाकों को छोड़कर फिलहाल आसमान में बादल नहीं हैं. अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में शुष्क मौसम के साथ ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा खत्म करना चाहती है आरक्षण

Next Article

Exit mobile version