Bengal Weather Forecast:चक्रवात के कारण रविवार तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
शुक्रवार को 24 परगना के दो जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों में भारी बारिश की येलो अलर्ट जारी है. कोलकाता, हुगली, नादिया, मुर्शिदाबाद, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी बर्दवान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव सुबह गंभीर निम्न दबाव में तब्दील हो गया. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के भीतर यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. निम्न दबाव के कारण बुधवार से ही राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश (Rain) हुई. शुक्रवार की सुबह से आकाश बादलों से ढंका था. हल्की बारिश भी हुई. दक्षिण बंगाल के उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर सहित कोलकाता में शाम को तेज हवा चली व हल्की बारिश भी हुई. चक्रवाती तूफान में तब्दील होने पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवात बंगाल के काफी करीब पहुंच गया है.
बुधवार की रात यह दीघा से 670 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था. गुरुवार को यह दीघा से 410 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच गया. बताया गया है कि प्रति घंटे 20 किलोमीटर की रफ्तार से यह उत्तर व उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल के तटवर्ती इलाके में इसके टकराने की संभावना काफी कम है. यह बांग्लादेश के मोंग्ला व खेपुपाड़ा के मध्य तट से टकरा सकता है. विभाग के मुताबिक शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कोलकाता सहित हुगली, नदिया, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान व मुर्शिदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गयी है. बारिश रविवार तक जारी रहने के आसार हैं. मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. मछली पकड़ने गये मछुआरों को लौटने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने 10 दिन के अंदर दोबारा बुलाई कैबिनेट बैठक, कल सीएम ले सकती है कई बड़े फैसले
दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना
निम्न दबाव के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को 24 परगना के दो जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों में भारी बारिश की येलो अलर्ट जारी है. कोलकाता, हुगली, नादिया, मुर्शिदाबाद, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी बर्दवान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.