16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : राशन स्लिप पर किसका लोगो, केंद्र व राज्य के बीच शुरू हुआ नया विवाद

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल किया जाये. दरअसल, तृणमूल नेता और मंत्री असुरक्षा से पीड़ित हैं, इसलिए वे विभिन्न तरीकों से केंद्र को बदनाम करना चाहते हैं.

विभिन्न परियोजनाओं के नामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार (state government) के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने राज्य सरकार पर बार-बार केंद्र की परियोजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया है. लेकिन इस बार राशन दुकानों में स्लिप पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लोगो इस्तेमाल किया जायेगा या राज्य सरकार के विश्व बांग्ला का लोगो, इसे लेकर राज्य व केंद्र के बीच खींचतान शुरू हो गयी है. केंद्र चाहता है कि राशन स्लिप पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का नाम लिखा जाये, जबकि राज्य सरकार विश्व बांग्ला लोगो का इस्तेमाल करना चाहती है.

खाद्य मंत्री ने क्या कहा

इस संबंध में राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष ने कहा कि केंद्र सरकार केवल चावल और गेहूं उपलब्ध कराती है. लेकिन इसका वितरण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है. नतीजतन, केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की भी यहां समान भूमिका है, इसलिए स्लिप पर विश्व बांग्ला लोगो का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Also Read: Bengal Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव, कल से बदलेगा मौसम, फिर भारी बारिश का अनुमान
क्या कहते हैं राशन डीलर

हालांकि, डीलर किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते. उनके मुताबिक राज्य सरकार जो फैसला लेगी, वे उसे स्वीकार करेंगे. राशन डीलरों के मुताबिक, वे राज्य सरकार के लाइसेंस धारक हैं. केंद्र ने उन्हें लाइसेंस नहीं दिया है. परिणामस्वरूप, वे राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
क्या कहना है भाजपा का

वहीं, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल किया जाये. दरअसल, तृणमूल नेता और मंत्री असुरक्षा से पीड़ित हैं, इसलिए वे विभिन्न तरीकों से केंद्र को बदनाम करना चाहते हैं. लेकिन आम लोग जानते हैं कि सच कौन बोल रहा है? किसने कितना काम किया? लोगों को उनकी बातों की कोई स्वीकार्यता नहीं है.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें