गुजरात में भाजपा को जीत का स्वाद चखाएगा बंगाल, चार हेवीवेट नेताओं को मिली जिम्मेदारी

गुजरात में चुनाव जल्द ही होने वाला है . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य में दिसंबर की शुरुआत में ही मतदान का दौर शुरू होगा. वहां चुनाव प्रचार की हवा चल चुकी है. लेकिन खास बात यह है कि भाजपा को गुजराम में जीत का स्वाद चखाने के लिए बंगाल के चार हेवीवेट नेता गुजरात जा रहे है.

By Shinki Singh | November 17, 2022 5:46 PM
an image

गुजरात में चुनाव का बिगुल बज चुका है . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य में दिसंबर की शुरुआत में ही मतदान का दौर शुरू होगा. वहां चुनाव प्रचार की हवा चल चुकी है. लेकिन खास बात यह है कि भाजपा को गुजरात में जीत का स्वाद चखाने के लिए बंगाल के चार हेवीवेट नेता गुजरात जा रहे है. मोदी राज्य में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, लाॅकेट चटर्जी, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी व दिलीप घोष बंगाल छोड़ रहे हैं. सुकांत मजुमदार कल से ही गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मालूम हो कि वह पहले चरण में दो दिन प्रचार करेंगे. संयोग से अमित शाह ने गुजरात में चुनाव से पहले गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश अवैध शिक्षकों को अगर बर्खास्त नहीं कर सकते तो आयोग को भंग कर देना चाहिए
19 नवंबर से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत

शनिवार 19 नवंबर से आधिकारिक तौर पर भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. मोदी इस चुनाव अभियान की शुरुआत दक्षिण गुजरात से करेंगे. संयोग से गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं. एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और वोट का नतीजा 8 दिसंबर को पता चलेगा . हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और बनगांव के सांसद शांतनु ठाकुर ने इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में प्रचार किया था.उस समय लॉकेट चटर्जी को उत्तराखंड चुनाव का सह पर्यवेक्षक बनाया गया था .

Also Read: आसनसोल जेल में आज ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ, कई अन्य तृणमूल नेताओं को भी किया तलब
गुजरात में काफी संख्या में  रहते है बंगाली समुदाय के लोग 

2011 की जनगणना के अनुसार वर्तमान में लगभग 1 लाख बंगाली गुजरात में रहते हैं. इसलिए सभी समुदायों को संदेश देने के लिए भाजपा के चुनाव अभियान सूची में विभिन्न राज्यों में भाजपा नेताओं का उपयोग किया जा रहा है. बंगाल के हेवीवेट नेता गुजरात में जाकर भाजपा को जीत दिलाने वाले है. सूत्रों के अनुसार सभी नेताओं के बारी-बारी से गुजरात जाने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: सिलीगुड़ी पहुंचे नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत, सीएम ममता ने सीपी के साथ भेजी डॉक्टरों की टीम

Exit mobile version