बंगाल : बेहला दुर्घटना के बाद 24 घंटे के भीतर राज्य में तीन सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत

राज्य सरकार के 'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ' कार्यक्रम के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं ने प्रशासन की भूमिका पर विभिन्न हलकों में सवाल उठने शुरु हो गये है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

By Shinki Singh | August 5, 2023 3:53 PM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बेहला में हुई सड़क दुर्घटना के बाद हादसों का सिलसिला शुरु हाे गया है. 24 घंटे के भीतर लगभग 3 सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हाे गई है. शुक्रवार की देर रात दूसरे हुगली ब्रिज पर लॉरी की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दो दुर्घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल हो गये. राज्य सरकार के ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ कार्यक्रम के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं ने प्रशासन की भूमिका पर विभिन्न हलकों में सवाल उठने शुरु हो गये है.

हुगली ब्रिज पर लाॅरी के चपेट आने से युवती की मौत

शुक्रवार की रात दूसरे हुगली ब्रिज पर चढ़ते समय एक युवती की दुर्घटना में मौत हो गई. गौरतलब है कि कोलकाता के धर्मतला इलाके में होटल में काम करने वाली युवती स्कूटर से घर लौट रही थी तभी एक लॉरी ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी. स्थानीय लोग उसे एसएसकेएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खड़गपुर में पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत

शुक्रवार की रात खड़गपुर के बेनापुर रेलगेट के पास ऑडी कंपनी की कार की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात करीब एक बजे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रामानंद डे बेनापुर रेलवे गेट के पास पुलिस की गाड़ी से उतरकर ओडिशा ट्रंक रोड पर खड़े थे. तभी खड़गपुर की ओर जा रही एक कार तेज गति से आयी और पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. रामानन्द तुरन्त गिर पड़े. इसके बाद कार रेल फाटक के सिग्नल पोस्ट से टकराते हुए बायीं ओर एक झोपड़ीनुमा चाय की दुकान में घुस गयी. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने रामानंद को बचाया और अस्पताल ले गए. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
वहीं इस घटना में 3 और लोगों की मौत हो गई

कार के ड्राइवर जहांगीर को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पता चला है कि जहांगीर और उसके साथी मकरमपुर में एक ढाबे से खाना खाकर कार में लौट रहे थे. पेशे से डेकोरेटर जहांगीर (35) खड़गपुर शहर के पंचबेरिया का रहने वाला है. जहांगीर के दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. जहांगीर के साथी सुजीत राय, झपेटापुर के प्रदीप दास और पुरानी बाजार के चंदनकुमार दास गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
बेलतला में ट्रक की चपेट में आये कई लोग

शनिवार सुबह करीब 4 बजे दासपुर थाने के बेलतला इलाके में एक ट्रक ने एक के बाद एक दुकानों और कई लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक ट्रक घाटाल से पांशकुड़ा की ओर जा रही थी उस वक्त वह सबसे पहले दासपुर थाना क्षेत्र के बेलतला बस स्टैंड के पास एक बिजली के खंभे से टकराई. इसके बाद ट्रक मछली पकड़ रहे चार लोगों को टक्कर मारती हुई जाकर एक बाइक चालक से टकारा गई. इसके बाद सभी घायलों को घाटाल सब-डिवीजन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम गोपीनाथ मंडल है. उनका घर दासपुर थाने के बसंतपुर इलाके में है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
झाड़ग्राम मे ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, दो की मौत

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत लोधाशुली-झाड़ग्राम मुख्य सड़क पर जीतूशोल गांव के निकट सड़क के किनारे खडे़ एक ट्रक के पीछे एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम सुब्रत हाल्दार (20) व निमाई सरकार (21) थे. दोनों झाड़ग्राम शहर के राज काॅलेज काॅलोनी इलाके के निवासी थे. दोनों लोधाशुली इलाके में आयोजित एक मेले में आये थे. मेला देखने के बाद वे लोधाशुली से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. मोटरसाइकिल की गति अत्यधिक होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया. मोटरसाइकिल ने सड़क के किनारे खडे़ ट्रक के पीछे टक्कर मार दी. हादसे में दोनों छिटककर बुरी तरह से जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर

Next Article

Exit mobile version