12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंज महोत्सव में बांग्ला अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने चाकुलिया में मचाया धमाल, गानों की धुन पर खूब झूमे लोग

पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया में सोमवार को बांग्ला फिल्म की नायिका सायंतिका बनर्जी पहुंची. नौ दिवसीय गूंज महोत्सव में अपने ठुमकों और गानों से सायंतिका ने चाकुलिया के लोगों को खूब झुमाया. कई गानों की धुन पर लोग सायंतिका के साथ खूब नाचे.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में सोमवार को नौ दिवसीय सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने किया. स्टेज पर आते ही सायंतिका ने धमाल मचाना शुरू कर दिया. लगभग डेढ़ घंटे तक सायंतिका ने अपने ठुमकों और गानों से चाकुलिया के लोगों को खूब झुमाया. बिंदास हो नीचे के होल नाइट, फुलकली के फुलकली और नागिन नागिन गाने की धुन पर लोग सायंतिका के साथ खूब नाचे. सायंतिका बनर्जी ने दीप जलाकर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. गूंज कमेटी के संरक्षक सह विधायक समीर महंती ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी का स्वागत किया.

Undefined
गूंज महोत्सव में बांग्ला अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने चाकुलिया में मचाया धमाल, गानों की धुन पर खूब झूमे लोग 2

गूंज महोत्सव पर चाकुलिया में निकला फ्लैग मार्च

चाकुलिया स्थित डाकबंगला परिसर में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव की शुरुआत सोमवार को हुयी. उद्घाटन समारोह के पूर्व गाजे बाजे के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. डाकबंगला परिसर से निकला फ्लैग मार्च मुख्य सड़क का होते हुए नयाबजार पहुंची. सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर विधायक समीर मोहंती के नेतृत्व में माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गयी. फ्लैग मार्च बाजार का भ्रमण कर वापस डाकबंगला पहुंची. डाकबंगला पहुंचकर नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव का उद्घाटन सोसायटी के संरक्षक सह विधायक समीर मोहंती ने बैलून उड़ाकर किया.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के इस गांव में कभी तैयार होते थे सूती कपड़े, आज हाशिये पर हथकरघा उद्योग

झारखंड, बंगाल और ओडिशा में है गूंज महोत्सव की गूंज : विधायक समीर मोहंती

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक‌ समीर मोहंती ने कहा कि गूंज महोत्सव की गूंज सिर्फ चाकुलिया में ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड, बंगाल और ओडिशा में है. गूंज महोत्सव की शुरूआत छोटे स्तर से किया गया था जो आज एक बड़ा महोत्सव का रूप ले चुका है. विधायक ने कहा कि गूंज महोत्सव का उद्देश्य ही ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देकर निखारना है. इस महोत्सव में तीनों ही राज्य के प्रतिभा महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं. मौके पर मनिन्द्र नाथ पालित, सुनील बेरा, पुलक रंजन महापात्र, श्रीनाथ मुर्मू, घनश्याम महतो, गौतम दास, समीर दास, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, मो गुलाब, राजु सिंह, राकेश मोहंती, मुखिया राधानाथ मुर्मू, मंजू टुडू, शिवचरण हांसदा, दासो हेम्ब्रम, जादू हेम्ब्रम, पंसस बुबाई दास, टूलु साव, श्याम मांडी, कुवंर सोरेन, राम बास्के, मिथुन कर, बिशाल बारिक, राजा बारिक, दीप चक्रवर्ती, देवाशीष दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें