Best Recharge plan: अगर आप भी मोबाइल पर ओटीटी OTT शो ज्यादा देखते हैं और फ्री में ओटीटी सब्सक्रिप्शन खोज रहें हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल आज हम बेस्ट रिचार्ज प्लान को बताने वाले है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ – साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. भारत की मशहूर टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारतीय एयरटेल इन दिनों अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स से दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान 500 रुपये से कम की कीमत में आता है. इस खास प्लान में 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिल रहा हैं.
एयरटेल के इस प्लान में 3जीबी डेटा मिल रहा है. कंपनी इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है. एयरटेल के इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी. इस प्लान की खास बात यह है कि यूजर्स को 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिल रहा हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक है. खास बात है कि यह प्लान तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है.
Also Read: Jio Recharge Plan: एक साल तक रिचार्ज के टेंशन से छुटकारा, जियो का सबसे अफोर्डेबल प्लान,जानें क्या है बेनिफिट्स
आपको बता दें कि एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कंपनी हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है. खास बात है कि एयरटेल के 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा का यूज कर सकते है. 5जी डेटा का यूज करने के लिए यूजर्स के पास 5जी हैंडसेट होना जरूरी हैं. इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस मिलता है. इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी. इस प्लान में भी कंपनी एयरटेल Xstream प्ले का सब्सक्रिप्शन दे रही है, जो 15 से ज्यादा ओटीटी ऐक्सेस के साथ आता है.
एयरटेल कंपनी इस प्लान में आपको 5 रुपये के टॉकटाइम के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दे रही है. प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी हर दिन 2.5जीबी डेटा दे रही है. एयरटेल के 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. ध्यान रहें कि अनलिमिटेड 5जी डेटा का यूज करने के लिए आपके पास 5जी हैंडसेट होना जरूरी है. डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाला यह प्लान एयरटेल Xstream प्ले सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जो 30 दिन के लिए 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देता है.