19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये हैं Netflix पर सबसे बेस्ट Anime सीरीज, कहीं आपका फेवरेट भी तो इस लिस्ट में नहीं

Best Anime Series on Netflix: नेटफ्लिक्स के पास अपने व्यूअर के लिए हजारों की संख्या में एनिमे सीरीज मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको केवल उन सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Undefined
ये हैं netflix पर सबसे बेस्ट anime सीरीज, कहीं आपका फेवरेट भी तो इस लिस्ट में नहीं 7

Best Anime Series on Netflix: अगर आप नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें इनके पास एनीमे सीरीज की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. इनमें आपको हर तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं. चाहे वह एक पारिवारिक एनिमे शो हो या फिर एक्शन/एडवेंचर. आपको यहां हर तरह के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं. आज हम इस स्टोरी में आपको नेटफ्लिक्स के उन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें व्यूअर सबसे ज्यादा देखना पसंद करते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Undefined
ये हैं netflix पर सबसे बेस्ट anime सीरीज, कहीं आपका फेवरेट भी तो इस लिस्ट में नहीं 8

Hajime no Ippo

साल 1989 के मांगा के रूप में अपनी लाइफ शुरू करने वाले, हाजिमे नो इप्पो को खेल के अविश्वसनीय रूप से एक्यूरेट डेपिक्शन के कारण अब व्यापक रूप से बेस्ट बॉक्सिंग एनीमे माना जाता है. आप बता सकते हैं कि एक्टर्स और एनिमेटरों ने हर पंच, ब्लॉक और स्टांस पर काफी गहरा रिसर्च किया है। इसके ऊपर हाई स्कूल के एक उत्पीड़ित बच्चे के बारे में एक दिलचस्प कहानी है, जो एक महान मुक्केबाज बनने के लिए सभी को हराकर आगे बढ़ता है.

Undefined
ये हैं netflix पर सबसे बेस्ट anime सीरीज, कहीं आपका फेवरेट भी तो इस लिस्ट में नहीं 9

Baki

यह एक ऐसा एनिमे सीरीज है जिसके बारे में शायद ही कोई न जानता हो. अगर आप असंभव रूप से भारी भरकम पुरुषों को गौरव के लिए संघर्ष करते हुए देखना चाहते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए ही है. साल 1991 के मांगा पर बेस्ड, यह फाइटर बाकी को फॉलो करता है, जो अपने अत्याचारी पिता से आगे निकलने के टारगेट के साथ अन्य मार्शल आर्टिस्ट्स के खिलाफ अपनी ताकत का परीक्षण करने के लिए दुनिया भर में ट्रेवल करता है. हर फाइट एक शानदार प्रदर्शन है क्योंकि काफी ताकतवर केरेक्टर्स की एक सीरीज है जो एक-दूसरे को उनकी लिमिट तक पुश करती है.

Undefined
ये हैं netflix पर सबसे बेस्ट anime सीरीज, कहीं आपका फेवरेट भी तो इस लिस्ट में नहीं 10

Scott Pilgrim Takes Off

इस लिस्ट में मौजूद हर एनिमे जापान से संबंध नहीं रखती है. जिस एनिमे की हम बात कर रहे हैं वह वेस्टर्न कल्चर को भी दर्शाती है. यह वेस्टर्न एनीमे का एक शानदार एक्साम्प्ल है, जो टोरंटो में हो रहा है और एक असफल इंडी बैंड में 22 साल के बेस प्लेयर के कारनामों को फॉलो करता है. बता दें साल 2010 की फिल्म की पुनर्कल्पना में, इसमें क्रिस इवांस, माइकल सेरा और ब्री लार्सन सहित एक ऑल-स्टार वॉयस कास्ट शामिल है.

Undefined
ये हैं netflix पर सबसे बेस्ट anime सीरीज, कहीं आपका फेवरेट भी तो इस लिस्ट में नहीं 11

One Piece

नेटफ्लिक्स ने कुछ ही समय पहले इस सीरीज को अपने प्लैटफॉर्म पर पेश किया है. यह ओरिजिनल सीरीज का ही मानव चित्रण है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह इकलौता लाइव एक्शन सीरीज है इस लिस्ट में. केवल यहीं नहीं यह कुछ चुनिंदा एनिमे सीरीज में से एक है जिसने मानव चित्रण तक का सफर तय किया है. साल 2023 में यह सबसे ज्यादा देखा गया एनिमे सीरीज बनकर सामने आया है.

Undefined
ये हैं netflix पर सबसे बेस्ट anime सीरीज, कहीं आपका फेवरेट भी तो इस लिस्ट में नहीं 12

Neon Genesis Evangelion

निऑन जेनेसिस एवेंजलिओन सबसे फेमस एनीमे सीरीज में से एक. भले ही आपने इसे पहले कभी नहीं देखा हो,आपने कपड़े और अन्य प्रोडक्ट्स जरूर देखा होगा. अपने हाथों पर बंदूकों के साथ ऊंचे रोबोट जो उड़ सकते हैं. आपको और क्या चाहिए?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें