Best 5 Hill Station Near Delhi: देश की राजधानी से काफी करीब है ये हिल स्टेशन, ऐसे करें एक्सप्लोर
Best 5 Hill Station Near Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कई टूरिस्ट प्लेस हैं, पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के पास के हिल स्टेशन के बारे में. अगर आप दिल्ली एनसीआर के किसी होटल में लंबे वक्त तक रुकने वाले हैं या एनसीआर में रहते हैं, तो आपके पास चुनने के लिए बहुत से हिल स्टेशन हैं.
मसूरी
जब तक पहाड़ों की रानी की बात ना हो, तब तक पहाड़ो की बात अधूरी है. 6500 फुट से ज्यादा ऊंचाई वाले मसूरी में ठंडी हवा, साफ आसमान और खिलखिलाती धूप का मेल-जोल इसे गर्मियों में बेहद खूबसूरत बना देता है. इसकी स्थापना एक अंग्रेज अधिकारी ने की थी, जो यहां खोज-बीन करने आए थे. जल्द ही, इसकी सुंदरता ने इसे ब्रिटिश शासन में प्रसिद्ध बना दिया, और ऊंचे ओहदे के लोगों ने यहां आना-जाना शुरू कर दिया, खासकर गर्मी के मौसम में. दिल्ली से देहरादून के लिए कई ट्रेनें चलती हैं, जहां से हिल स्टेशन तक रोड से महज 1 घंटा 20 मिनट का समय लगता है.
भीमताल हिल स्टेशन
आप दिल्ली से 296 किलोमीटर दूर स्थित भीमताल हिल स्टेशन जा सकते है. यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जोकी एक विशाल झील के चारों ओर स्थित है. यहां आपको कई आकर्षक के केंद्र जैसे कि भीमताल झील, भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, विक्टोरिया बांध, आदि देखने को मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप यहां अपने सफ़र का पूरा-पूरा आनंद उठा पाएंगे. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1370 फिट की ऊंचाई पर स्थित है.
लैंसडाउन हिल स्टेशन
लैंसडाउन हिल स्टेशन आपके लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन साबित हो सकता है. दिल्ली से 257 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये हिल स्टेशन एक ऐसी ही जगह है, जहां पर आपको यह बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा कि आप शहर में है, क्योंकि यहां आपको एक अलग ही प्रकार की शांति का अनुभव होता है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1780 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, यहां की सबसे खास बात यह है, कि यहां का मौसम हर वक्त बदलते रहता है, कभी यहां आपको सूरज की धूप, तो कभी यहां आपको काले-काले बादल नजर आएंगे.
नौकुचिया ताल
चीड़ के पेड़ों से घिरा, बड़ी झील के पास बसा, नौकुचियाताल शांति चाहने वालों के लिए एकदम सही जगह है . लगभग 4000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, इसके प्राकृतिक जलस्त्रोत के नौ कोने हैं इसलिए इसे नौकुचिया कहा जाता है. जमीन से करीब 40 फुट नीचे, नौकुचियाताल क्षेत्र में सबसे गहरी झील है.
रानीखेत
जब आप रानीखेत जाएं तो कैमरा ले जाना ना भूलें क्योंकि आप यहां के बर्फ से ढके हुए पहाड़ देखने की यादों को ना सहेजने की भूल नहीं करना चाहेंगे. अविश्वसनीय रूप से हरा और शांत वातावरण आपको रोज-मर्राह के काम के बोझ से आजादी दिलाने के लिए बहुत अच्छी जगह है. 6100 फीट की ऊंचाई वाले इस इलाके में गर्मी कभी ज्यादा नहीं होती.