पत्नी के साथ फरवरी महीने को बनाएं और भी रोमांटिक, इन जगहों पर करें हनीमून के लिए विजिट
Best Places For Honeymoon In February: हनीमून पर जाना किसी भी कपल्स का एक खास अनुभव होता है. अगर आपकी शादी होने वाली है और आप हनीमून के लिए जगहें सर्च कर रहे हैं तो हम आपको कुछ रोमांटिक हनीमून जगहों के बारे में बताएंगे.
Best Places For Honeymoon In February: हनीमून पर जाना किसी भी कपल्स का एक खास अनुभव और एक-दूसरे को करीब से जानने का एक अच्छा समय होता है. ऐसा मान जाता है कि हनीमून वैवाहिक जीवन की शुरुआत का पल होता है. अगर आपकी शादी होने वाली है और आप हनीमून के लिए जगहें सर्च कर रहे हैं तो हम आपको कुछ रोमांटिक हनीमून प्लेस के बारे में बताएंगे, जहां आप जा सकते हैं.
फरवरी महीने में हनीमून के लिए बेस्ट जगहें कौन सी हैं?
लक्षद्वीप
गोवा
मनाली
मुन्नार
लेह
फरवरी महीने में हनीमून के लिए बेस्ट जगह खोज रहे हैं तो आप लक्षद्वीप का प्लान बना सकते हैं. यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए सबसे अधिक ट्रेंड में है. आप अगर रोमांटिक जगह खोज रहे हैं तो लक्षद्वीप जरूर विजिट करें. यहां की शांत वातावरण और साफ-सुंदर समुद्री तटें पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं तो अगत्ती द्वीपस कावारत्ती द्वीप, मिनिकॉय द्वीप जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें.
फरवरी में हनीमून के लिए अगर आप डेस्टिनेशन्स खोज रहे हैं तो गोवा जा सकते हैं. यह जगह कपल्स के लिए बेस्ट माना गया है. यहां विदेश से भी कपल्स हनीमून मनाने के लिए आते हैं. यहां की शांत बीच और जगहें पर्यटकों को खास पसंद है.
इंडिया के टॉप हनीमून की लिस्ट में मनाली का भी नाम शामिल है. यहां पर फरवरी के महीने में सबसे अधिक कपल्स आपको नजर आ जाएंगे. बर्फ से यह हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत लगती है. मनाली को हनीमून मनाने वालों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. यह जगह हरे-भरे जंगलों के लिए फेमस है.
हनीमून के लिए बेस्ट जगहों में से एक केरल में स्थित मुन्नार को माना जाता है. यह एक रोमांटिग हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करती है.अगर आपको अपने पार्टनर के साथ ट्रैवलिंग का मजा लेना है तो फरवरी महीने में यहां जा सकते हैं.
फरवरी महीने में हनीमून के लिए बेस्ट जगह लेह है. यह शादीशुदा कपल्स के लिए सबसे सुंदर और शांत प्लेस माना गया है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो लेह जा सकते हैं. वैसे फरवरी में यहां पर जमकर बर्फबारी होती है और इस दौरान पर्यटक आपको आइस स्केटिंग, क्लाइंबिंग और आइस हॉकी का मजा लेते हुए नजर आ जाएंगे.