Best Microwave Under Rs 15K: अच्छी डाइट और फिजिकल फिटनेस लंबी आयु और एक्टिव उम्र बढ़ने के लिए काफी जरूरी हैं. स्वस्थ रहने के लिए केवल फिटनेस ही सबकुछ नहीं है. एक बैलेंस्ड, न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट भी काफी जरुरी है. बता दें ज्यादा भोजन की तुलना में अच्छी क्वालिटी का भोजन हमेशा ज्यादा फायदेमंद होता है. केवल यहीं नहीं, किसी प्रोडक्ट को रखने के लिए समय और कमरे की जगह पर भी विचार करने की भी जरुरत है. समय की बचत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टेक्नोलॉजी में डेवलपमेन्ट आधुनिक किचन में नया योगदान है माइक्रोवेव ओवन. यह डिवाइस एक महत्वपूर्ण जरुरत बन गया है, जिससे खाना पकाने के लिए जगह और समय की बचत के संबंध में हमारे लाइफस्टाइल को बदल रही है. कई मायनों में ऐसा होना जरूरी भी है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए एक नया माइक्रोवेव खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिलेगी. आज हम आपको मार्केट में मौजदू उन ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 15,000 रूपये से कम है और ये सभी बेस्ट की केटेगरी में भी आते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
पैनासोनिक के इस माइक्रोवेव की कैपेसिटी पूरे 23 लीटर की है. इस माइक्रोवेव का इस्तेमाल आप 3 से 4 लोगों का खाना बनाने के लिए कर सकते हैं. बता दें इस किफायती माइक्रोवेव मॉडल में आपको 800W की पावर मिल जाती है और यह काफी तेजी से आपके लिए खाना तैयार कर सकता है. इस माइक्रोवेव में आपको 360 डिग्री हीट रैप टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से यह सुनिश्चित हो जाता है कि जो हीट की डिस्ट्रीब्यूशन बराबर हो और खाना भी जल्दी तैयार हो सके. इसमें एक ऑटो कुक भी है जिसमें ऐपेटाइज़र और डेसर्ट सहित 61 प्री-लोडेड मेनू शामिल हैं, जिससे प्रतिदिन असॉर्टेड, आकर्षक और हेल्दी भोजन बनाने की प्रक्रिया आसान हो जाती है. पैनासोनिक के इस किफायती माइक्रोवेव मॉडल में ऑटो री हीट और डीफ्रॉस्ट प्रोग्राम्ड मोड हैं जो टेस्ट या खाने की कंसिस्टेंसी को खोए बिना एक समान हीटिंग या डीफ्रॉस्टिंग की गारंटी देते हैं. इस माइक्रोवेव में एक मैजिक ग्रिल है, जो ऊपर और पीछे की ग्रिल से दोगुने पावर का इस्तेमाल करती है, इस फीचर की वजह से अंदर के रस को बरकरार रखते हुए बाहरी हिस्से को क्रिस्पी बनाया जाता है.
Also Read: Best Smart TV: 8 हजार रुपये की रेंज में मिलनेवाले स्मार्ट टीवी, इन पर YouTube और Prime Video भी चलेगा
अगर आप 15,000 रुपये से कम कीमत पर अपने लिए सैमसंग की कोई माइक्रोवेव तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह डिवाइस बड़े परिवारों के लिए सबसे सही ऑप्शन है और इसमें बेस्ट बजट माइक्रोवेव का ऑप्शन भी हैं. फीचर्स पर नजर डालें तो इस डिवाइस की कैपेसिटी 28L है. इस माइक्रोवेव में कई प्रोग्राम और खाना पकाने के तरीके हैं. सभी ओकेजंस के लिए फास्ट, टेस्टी और हेल्दी खाना तैयार करना आसान हो जाता है. इस बेस्ट वैल्यू माइक्रोवेव में कॉम्बी ऑप्शंस और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे एडिशनल फीचर्स है, जो छोटे बच्चों वाले घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. ऑटो-कुक फ़ंक्शन डिश के जलने या ज़्यादा गर्म होने के टेंशन से यूजर्स को राहत देते है.
LG 28L कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन एक उपयोगी किचन डिवाइस है जो 4 से 6 मेंबर्स के छोटे परिवार के लिए सबसे सही है. इस किफायती माइक्रोवेव मॉडल में 251 इंस्टेंट और टेस्टी ऑटो-कुक हेल्दी मेनू और व्यंजन, एक स्टेनलेस स्टील कैविटी और एक कम्पलीशन बजर है, जो साफ़, सुरक्षित खाना पकाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करता है. चाइल्ड लॉक उन परिवारों में सेफ्टी सुनिश्चित करता है जहां छोटे बच्चे हैं. कन्सील्ड हीटिंग क्वार्ट्ज हीटर हाथ की चोट के सभी जोखिमों को रोकता है और इंस्टेंट और सुरक्षित खाना पकाने को भी सुनिश्चित करता है.
Also Read: Android Smart TV: अपने कमरे को बना दें मूवी थिएटर, 55 इंच सेगमेंट में ये हैं बेस्ट स्मार्ट टीवी