24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के उत्कृष्ट विधायक से नवाजे गए विनोद कुमार सिंह गिरिडीह में हुए सम्मानित, जनता से किया ये वादा

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर 22 नवंबर को माले विधायक विनोद कुमार सिंह को उत्कृष्ट विधायक सम्मान से नवाजा गया था. बगोदर के व्यवसायी इंद्रदेव साहू द्वारा विधायक विनोद कुमार सिंह को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. विधायक विनोद कुमार सिंह ने इस मौके पर सभी व्यवसायियों के प्रति आभार प्रकट किया.

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के बगोदर व्यावसायिक संघ के बैनर तले हरिहर धाम रोड स्थित मैरेज हॉल में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बगोदर से माले विधायक विनोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर 22 नवंबर को इन्हें उत्कृष्ट विधायक सम्मान से नवाजा गया था. बगोदर के व्यवसायी इंद्रदेव साहू के द्वारा विधायक विनोद कुमार सिंह को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. प्रकाश कुमार उर्फ गुड्डू, दिलीप साहू, मोहम्मद इस्लाम उर्फ छोटू समेत अन्य लोगों ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने इस मौके पर सभी व्यवसायियों के प्रति आभार प्रकट किया.

विधायक विनोद कुमार सिंह ने बढ़ाया मान

लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरे झारखंड में बगोदर का डंका विधायक विनोद कुमार सिंह के कार्य की बदौलत बजा है. झारखंड में बगोदर विधानसभा की पहचान बनी है. इस दौरान व्यवसायियों ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. व्यवसायी इन्द्रदेव साहू ने कहा कि सही मायने में यह पल बगोदर के लिए गौरवान्वित करने वाला है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा, चहारदीवारी तोड़ी

विनोद सिंह ने जताया आभार

माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने सभी व्यवसायियों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस सम्मान का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो बगोदर की जनता है. जिसकी बदौलत हमें झारखंड विधानसभा में भी जाना और याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जायेगा, जिससे बगोदर का सिर नीचा हो. बगोदर की धरती शुरू से ही उनके पिता पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह से जुड़ी रही है.

Also Read: Bokaro Airport: झारखंड के बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा कब से होगी शुरू, क्या है तैयारी

ये थे मौजूद

मौके पर संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू, प्रकाश कुमार उर्फ गुड्डू, छोटू खान, मुकेश यादव, रंजीत कुमार, सुरेश प्रसाद,  दीपक जायसवाल, प्रकाश मोदी, रूपेश कुमार गुप्ता, नरेश साहू, विकास कुमार, बगोदर उपप्रमुख हरेंद्र सिंह, संदीप जयसवाल, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो , पुरन कुमार महतो, सुभाष साव, संजय कुमार, सुजित शर्मा, संजय गुप्ता, अर्जुन साव, राजू श्रीवास्तव समेत मौजूद थे.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें