20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snowfall Places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें Pics

Best Snowfall Places To Visit: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. इस महीने में देश के कई जगहों पर बर्फबारी होती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन हसीन जगहों के बारे में जहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दिसंबर के महीने में जा सकते हैं.

Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 10

Best Snowfall Places To Visit: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. इस महीने में देश के कई जगहों पर हल्की-हल्की ठंड पड़ने लगती है, और कई जगहों पर बर्फबारी होती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन हसीन जगहों के बारे में जहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दिसंबर के महीने में जा सकते हैं.

Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 11
कुफरी (Kufri)

बात हो रही है दिसंबर के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह की तो आप कुफरी जा सकते हैं. यहां जगह शिमला से कुछ ही दूरी पर स्थित है. सर्दियों के मौसम में यहां पर भारी बर्फबारी पड़ती है. जिसका आनंद लेने देश विदेश से पर्यटक आते हैं. अगर आप भी स्नोफॉल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुफरी जा सकते हैं.

Also Read: New Year 2024: नया साल सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट है भीमताल, जानें यहां घूमने के लिए कौन-कौन सी हैं जगहें
Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 12
औली (Auli)

साल का आखिरी महीना दिसंबर है. इस मंथ को यादगार बनाने के लिए आप चाहे तो औली जा सकते हैं. यह जगह उत्तराखंड राज्य के चमोली ज़िले में स्थित एक हिल स्टेशन है. इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है. यह जगह ठंड के दिनों में बर्फ के सफेद चादरों से ढक जाता है. ऐसे मौके पर देशी और विदेशी पर्यटक स्नोफॉल का लुत्फ उठाने आते हैं.

Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 13
पटनीटॉप (Patnitop)

अगर आपको बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो जम्मू कश्मीर में स्थित पटनीटॉप जाना होगा. वैसे तो दिसंबर शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर बर्फ के सफेद चादर से ढक जाता है. पटनीटॉप की बात करें तो यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ट्रेकिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है.

Also Read: Christmas 2023: क्रिसमस को बनाना है यादगार तो चले जाए शिमला, ये रही घूमने के लिए बेस्ट जगहें
Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 14

यहां आपको घूमने के लिए स्काईव्यू पटनीटॉप, पटनीटॉप पार्क और तन्नी जुब्बर झील जैसी बेहतरीन जगहें मिल जाएंगी.

Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 15
भारत में बर्फबारी किस महीने से शुरू हो जाती है

आपको बताते चलें कि भारत में बर्फबारी दिसंबर के महीने से शुरू हो जाती है. शिमला-मनाली, कुफरी, नाल देहरा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, रोहतांग दर्रा, स्पीति घाटी और कुंजुम दर्रा में सबसे अधिक बर्फबारी होती है.

Also Read: PHOTOS: इस शहर में टिकती है सिर्फ 24 घंटे शादी, क्या होता है एक दिन की दुल्हन का? वजह जान रह जाएंगे चकित
Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 16
मनाली (Manali)

दिसंबर के महीने में अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो मनाली जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में स्थित मनाली एक लोकप्रिय पहाड़ी स्थल है. यहां चारों ओर बर्फ़ीले पहाड़ और जंगल हैं. इस जगह पर आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे खेलों का भी मज़ा उठाया जा सकते हैं.

Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 17
मसूरी

वैसे तो दिसंबर का महीना शुरू होते ही मसूरी में बर्फबारी होने लगती है. इस दौरान सबसे अधिक पर्यटक लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. उत्तराखंड के इस पर्वतीय शहर  को पहाड़ों की रानी” भी कहा जाता है.

Also Read: IRCTC Tour Package: दिसंबर से वंदे भारत ट्रेन कराएगी मां वैष्णो देवी के दर्शन, जानें पूरी डिटेल
Undefined
Snowfall places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें pics 18
डलहौजी (Dalhousie)

स्नोफॉल के लिए भारत में सबसे बेस्ट जगहों मे से एक डलहौजी है, जो हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है.  यह धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा हुआ है. डलहौजी, पांच पहाड़ों (कठलौंग, पोट्रेन, तेहरा, बकरोटा और बलुन) से घिरा हुआ है. ठंड शुरू होते ही यहां पर बर्फबारी होने लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें