19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Places To Visit In January 2024: जनवरी में घूमें भारत की इन बेस्ट जगहों पर, जहां आपके दिल को मिलेगा सुकून

January 2024 Travel Destinations: जनवरी 2024 का आगाज हो चुका है. हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ है. आप अगर जनवरी महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ बेस्ट लोकेशन बताएंगे.

January 2024 Travel Destinations: जनवरी 2024 का आगाज हो चुका है. 1 जनवरी को पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहा है. हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ है. आप अगर जनवरी महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ बेस्ट लोकेशन बताएंगे, जिसे आप अपने ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Top Places to Visit in Winters in India in 2024

  • गुलमर्ग

  • शिमला

  • तवांग

  • औली

  • ऊटी

  • बिनसर, उत्तराखंड

गुलमर्ग

जनवरी 2024  में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुलमर्ग जा सकते हैं. गुलमर्ग का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित है. यह एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो पर्वतीय श्रृंग पर स्थित है. यहां की ऊंचाई लगभग 2,650 मीटर (8,694 फीट) है और यह सुरक्षित और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां पर ठंड के दिनों में जमकर बर्फबारी होती है.

शिमला

भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक शिमला है. यहां पर जनवरी के महीने में सबसे अधिक पर्यटक सिर्फ बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं. यह पहाड़ों में स्थित है एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं इसके अलावा यहां के पास विभिन्न ट्रैकिंग मार्ग भी हैं, जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है.

Also Read: Long Weekends 2024: छुट्टी में घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान, देखें अगले साल लॉन्ग वीक एंड का लिस्ट
तवांग

जनवरी महीने में घूमने के लिए आप अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग जा सकते हैं. यह जगह करीब 17 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है. तवांग मठ, भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है. यह ल्हासा के पोताला महल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ है. यह तवांग नदी की घाटी में तवांग कस्बे के पास बना है. तवांग घाटी, मोनपा की भूमि के नाम से मशहूर है. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार तवांग जरूर विजिट करें.

औली

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली जनवरी महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन है. औली, समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों में यह जगह पूरी तरह से जम जाती है. चारों ओर बर्फ़ की एक अद्भुत रिंक बन जाती है. इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.

Also Read: Happy New Year 2024: यूपी में साल का पहला दिन मनाएं इन फेमस स्थानों पर, जल्दी बनाएं प्लान
ऊटी

तमिलनाडु राज्य के नीलगिरी जिले में स्थित ऊटी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के पास बना है. ऊटी को पहले उदगमंडलम के नाम से जाना जाता था. बात करें इसकी खासियत की तो ऊटी देश के प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक है. यहां घने जंगल, झरने, पहाड़ों की चोटियां और दूर-दूर तक फैले चाय के बागान हैं. यह जगह कपल्स के बीच काफी मशहूर है.

बिनसर, उत्तराखंड

सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक उत्तराखंड में स्थित बिनसर है. यह उत्तराखंड का एक अनोखा छोटा हिल स्टेशन है जो केदारनाथ, त्रिशूल और नंदा देवी चोटियों के मनमोहक दृश्यों को एक साथ प्रस्तुत करता है. यहां पर जनवरी महीने में जमकर बर्फबारी होती है, लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए पहुंचते हैं.

Also Read: Happy New Year 2024: लखनऊ की इन पार्कों में सेलिब्रेट करें अपना नया साल, सैलानियों की उमड़ती है भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें