ये हैं भूटान जाने का सही समय और टॉप 4 पर्यटन स्थल, यहां जानें खर्च समेत प्रसिद्ध व्यंजनों के बारे में
Bhutan Famous Places: भूटान एक बेहद सुंदर देश है. अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि भूटान जाने का सही समय क्या है? यहां घूमने के लिए फेमस जगह कौन सी है? भूटान जाने का खर्च और प्रसिद्ध व्यंजन कौन सी है.
Bhutan Famous Places: भारत के पड़ोसी भूटान बेहद सुंदर देश है. यहां का रहन सहन और खान-पान अन्य देशों से काफी अलग है. यहां सबसे अधिक भारत से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. क्योंकि भूटान में भारतीय बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं. अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि भूटान जाने का सही समय क्या है? यहां घूमने के लिए फेमस जगह कौन सी है? भूटान जाने का खर्च, भूटान के प्रसिद्ध व्यंजन कौन सी है.
भूटान जाने का सही समय क्या है?अगर आप भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें यहां आने का सही समय मई से अगस्त के बीच है. हालांकि इस दौरान यहां गर्मी तो होती है लेकिन यह यात्रा के लिए अच्छा टाइम माना जाता है क्योंकि इस दौरान हिमालयी दृश्य देखने लायक होता है.
सितंबर से नवंबर: यह मौसम भूटान में घूमने के लिए शानदार माना गया है. इस दौरान यहां सबसे अधिक पर्यटक ट्रेकिंग और हाइकिंग के लिए आते हैं.
दिसंबर से फरवरी: इस दौरान भूटान में ठंडा होता है और जमकर बर्फबारी होता है. जिसका आनंद लेने सबसे अधिक पर्यटक यहां जाते हैं.
मार्च और अप्रैल: ये महीने भी भूटान में जाने के लिए सही माने गए हैं. इस दौरान यहां का मौसम बेहद ठंडा और शांत होता है. अगर आपको हल्की ठंड पसंद है तो इस सीजन में आप भूटान घूमने का प्लान बना सकते हैं.
थिम्फू
अगर आप भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थिम्फू जाना न भूलें. इसे जगह को भूटान के केंद्र के रूप में जाना जाता है. यह जगह भूटान की राजधानी भी है जो अपनी सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है. बात दें थिम्फू एक मात्र ऐसी राजधानी है जहां पर कोई ट्रैफिक लाइट नहीं है.
Also Read: सिक्किम घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है? जब भी जाएं तो इन जगहों पर जरूर करें विजिट, जानें कैसे पहुंचे यहां चंगंगखा लखांग मंदिरभूटान की सैर करने जा रहे हैं तो चंगंगखा लखांग मंदिर जरूर विजिट करें. यह यहां का सबसे पुराना मंदिर है. जिसे मठ जिनेन डोमत्संगपा के घर के रूप में भी जाना जाता है. इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में फेजो ड्रगोम झिग्पो के पुत्रों में से एक ने किया था. फिलहाल यह जगह पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है.
रॉयल बॉटनिकल गार्डनभूटान की सबसे फेमस जगहों में से एक रॉयल बॉटनिकल गार्डन है. जो थिम्फू से 30 किलोमीटर की दूरी पर लम्पेरी में स्थित है. यह भूटान का अब तक का सबसे पहला बॉटनिकल गार्डन है. जो 120 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह गार्डन तीन पहाड़ियों, हेलेला, दोचुला और सिंचुला से घिरा हुआ है. यहां आपको कई दुर्लभ पौधे देखने को मिल जाएंगे.
Also Read: Rajasthan Tour: राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC लाया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें कब हो रही शुरुआत टेंगो गोम्बाभूटान के थिम्फू में स्थित टेंगो गोम्बा एक प्राचीन बौद्ध मठ है. यह स्थान पहाड़ की चोटी पर स्थित है और यहां से शहर का शानदार नजारा दिखता है. भूटान का टेंगो गोम्बा दिखने में बेहद सुंदर स्थान है.
भूटान जाने के लिए कितने खर्च आ सकते हैं?अगर आप अपनी फैमिली के साथ भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कम से कम अपने पास एक लाख रुपए जरूर ले जाएं. क्योंकि यहां पर होटल में ठहरने, घूमने और खाने-पीने में कम से कम 95 हजार रुपए खर्च हो सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अकेले जा रहे हैं तो कम से कम खर्च 76 हजार रुपए खर्च लग सकते हैं.
Also Read: मालदीव नहीं, इस देश में सबसे अधिक भारतीय पर्यटक जाते हैं घूमने, यहां देखें लिस्ट भूटान का प्रसिद्ध व्यंजन क्या है?एमा दत्शी
आप अगर भूटान घूमने जा रहे हैं तो यहां के पारंपरिक खाना एमा दत्शी जरूर ट्राई करें. यह टमाटर, लाल मिर्च और ची से बनाया जाता है. यह व्यंजन भूटान में कही भी मिल जाएगा.
केवा दत्शी Also Read: जा रहे हैं घूमने तो न हो परेशान, IRCTC से ऐसे करें सस्ते में होटल बुक, जानें आसान तरीकाभूटान के प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक केवा दत्शी भी है. इसे आलू और चीज़ के साथ बनाया जाता है और ऊपर से अदरक का इस्तेमाल किया जाता है. जो बेहद स्वादिष्ट और लजीज है.
अगर आपको नॉनवेज खाना पसंद है तो आप जुमा जरूर ट्राई करें. दरअसल जुमा एक चाइनीज खाना है. इसे मीट, चावल और सिचुआन पेपर से बनाया जाता है. अगर आप भूटान जा रहे हैं तो इस ट्राई करना न भूलें.
Also Read: मेघालय कब घूमने जाएं? जब भी करें विजिट तो इन 4 जगहों पर जाना न भूलें, जानें यहां कैसे पहुंचे