झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र से पिकअप पर लदी लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लकड़ी तस्कर पिकअप वैन पर लकड़ी का बोटा लेकर भागने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ दिलू लोहार के निर्देश पर टीम गठित की गयी और लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गये. टीम में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के अलावा वनपाल उमेश दुबे सहित समेत अन्य मौजूद थे.
Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में वन विभाग व पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर टीम ने कार्रवाई कर दो तस्करों को पिकअप वैन पर लदी लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी पलामू जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास के दो बाइक भी बरामद की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर-अमडीहा मार्ग पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिकअप वैन पर लदे 18 बोटे (लकड़ी) समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस क्रम में दो बाइक के अलावा 31 हजार 500 रुपये भी बरामद किये हैं. दोनों तस्करों के नाम हीरा चौधरी (पिता-स्वर्गीय दुखी चौधरी) व ननकू चौधरी (पिता-गोदावरी चौधरी) हैं. ये दोनों पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कनकारी गांव के रहने वाले हैं.
गुप्त सूचना पर वन विभाग व पुलिस ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी तस्कर पिकअप वैन पर लकड़ी का बोटा लेकर भागने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ दिलू लोहार के निर्देश पर टीम गठित की गयी. टीम में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के अलावा वनपाल उमेश दुबे सहित वन विभाग व पुलिस के कई जवान मौजूद थे.
जांच के बाद स्पष्ट होगा मामला
थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि जैसे ही वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. वाहन को जब्त कर बरवाडीह थाना लाया गया. थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा कि लकड़ी का कारोबार करने वालों में अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं, इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला, लातेहार